रणबीर की फिल्म ने तोड़े बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड, जानें अब तक फिल्म ने कितना कमाया…
रणबीर की फिल्म ने तोड़े बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड : Ranbir's film broke all box office records, know how much the film has earned so far...
मुंबई । रणबीर कपूर की नई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार बॉक्स ऑफिस में ठीक ठाक कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में अब तक 87 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जबकि तू झूठी मैं मक्कार ने दुनियाभर से कुल 122 करोड़ की कमाई कर ली है।
तू झूठी मैं मक्कार की स्टोरी लव रंजन ने लिखी है। लव ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी रणबीर और श्रद्धा कपूर के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है। फिल्म को हिट का टैग लेने के लिए लंबा संघर्ष करना होगा।
#TuJhoothiMainMakkaar clocks Rs. 122 CR worldwide at the box office in its extended first week. The film has held a steady run at the Box office in India and overseas since release, onto its 2nd weekend now. pic.twitter.com/3Q541KSU6E
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 17, 2023

Facebook



