रानी मुखर्जी की फिल्म ने फिर पकड़ी रफ्तार, 5वें दिन का कलेक्शन आपको चौंका देगा.. .
रानी मुखर्जी की फिल्म ने फिर पकड़ी रफ्तार : Rani Mukherjee's film again picked up pace, the 5th day collection will surprise you.. .
मुंबई । रानी मुखर्जी की नई फिल्म मिस्टर चटर्जी वर्सेस नार्वे बॉक्स ऑफिस में ठीक ठाक बिजनेस कर रही है। फिल्म के कलेक्शन में कोई ड्रॉप देखने को नहीं मिल रहा है। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के पास अभी भी 1 हफ्ते का समय है। वीकेंड में फिल्म की कमाई में उछाल आने वाला है। कई ट्रेंड पंडितो का मानना है कि रानी की ये फिल्म जैसे तैसे करके अपना बजट रिकवर कर लेगी।
यह भी पढ़े : आरिफ के साथ दोस्त की तरह रहता था सारस, वन विभाग को चला पता तो उठाया ये कदम
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श की माने तो फिल्म ने अपने पहले दिन 1 करोड़ 27 लाख, दूसरे दिन 2 करोड़ 26 लाख, तीसरे दिन 2 करोड़ 89 लाख, चौथे दिन 91 लाख और पांचवे दिन 1 करोड़ 9 लाख का कलेक्शन कर लिया है। कुल मिलाकर फिल्म ने अपने शुरुआती पांच दिनों में 8 करोड़ 42 लाख का कलेक्शन कर लिया है।
#MrsChatterjeeVsNorway is trending very well on weekdays… Posts a solid number [₹ 1 cr+] on Tue [higher than Mon]… Fri 1.27 cr, Sat 2.26 cr, Sun 2.89 cr, Mon 91 lacs, Tue 1.09 cr. Total: ₹ 8.42 cr. #India biz. #MCVN pic.twitter.com/1Wt9PXvrDG
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 22, 2023
यह भी पढ़े : Kanker News: तमिलनाडु से 15 बंधुआ मजदूरों की घर वापसी, बंधक बनाकर ऐसे काम करवाता था फैक्ट्री संचालक

Facebook



