रणवीर के घर शुरू हुई शादी की रस्में, तस्वीरें हुई वायरल
रणवीर के घर शुरू हुई शादी की रस्में, तस्वीरें हुई वायरल
मुंबई। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी रस्में अब शुरू हो गई है। एक ओर जहां दीपिका के दोस्त उनकी शादी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं तो दूसरी तरफ रणवीर सिंह की फैमिली वाले उनकी रस्मों को लेकर बेहद एक्ससाइटेड हैं। इसी के चलते कल रणवीर की हल्दी की तस्वीरें भी वायरल हो गई है।
ये भी पढ़ें –विराट कोहली हुए 30 के,अनुष्का संग पहुंचे उत्तराखंड
जिसे देखकर समझ आ रहा है कि रणवीर का परिवार बेटे की शादी को लेकर कितना उत्साही है। उनके पूरे घर को पीले फूलो से सजाया गया है। घर पर उनकी हल्दी की रस्म हुई है। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इस रस्म के दौरान रणवीर सफ़ेद कर्ता पजामा में नज़र आ रहे है। और रणवीर के चेहरे पर हल्दी लगी हुई है। और वो अपनी दोस्त के साथ सेल्फी खिचवा रहे हैं। रणवीर के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही है। इसके साथ ही रणवीर के घर में डेकोरेशन भी हो रखी है।

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही दीपिका के घर शादी से पहले की कुछ रस्में हुई थीं। बता दें कि दीपिका और रणवीर कपूर की शादी 14 और 15 नवंबर को होने जा रही है। दोनों पिछले 6 साल से रिश्ते में हैं। खबर है कि यह रोमांटिक कपल इटली में सिंधी रीति-रिवाज से शादी करेगा।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



