Don 3 Movie release Date: ‘डॉन 3’ में शाहरुख नहीं तो कौन? फरहान अख्तर ने किया बड़ा खुलासा, फैंस में मची खलबली, जानें रिलीज डेट…

Ranveer Singh to replace Shah Rukh Khan in 'Don 3' थ्रिल और एक्शन से भरपूर पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म 'डॉन' का अगला पार्ट 'डॉन 3' की घोषणा

  •  
  • Publish Date - August 9, 2023 / 11:33 AM IST,
    Updated On - August 9, 2023 / 11:57 AM IST

Ranveer Singh to replace Shah Rukh Khan in 'Don 3'

Ranveer Singh to replace Shah Rukh Khan in ‘Don 3’ : मुंबई। थ्रिल और एक्शन से भरपूर पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म ‘डॉन’ का अगला पार्ट ‘डॉन 3’ की घोषणा होने के बाद फैंस में खलबली मच गई है। हर कोई यह जानने के लिए उत्साहित है कि इस बार डॉन कौन बनेगा। क्या शाहरुख खान एक बार फिर डॉन बनकर अपना खौफ बड़े पर्दे पर दिखाएंगे, या उनकी जगह कोई और लेने वाला है? अभी हाल ही में फरहान अख्तर ने डॉन-3 फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

Read more: Hansika Motwani Birthday Special: बच्चों की ‘सोन परी’ बनकर किया राज, MMS लीक कंट्रोवर्सी में रह चुका नाम… 

जानें फरहान अख्तर ने डॉन-3 को लेकर क्या कहा?

फरहान अख्तर ने डॉन-3 की अनाउंसमेंट कर दी है। हालांकि इस बार फिल्म में शाहरुख खान नहीं होंगे। फरहान ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। फरहान ने लिखा कि उन्होंने शाहरुख के साथ डॉन सीरीज की दो फिल्मों में काम किया। फरहान ने कहा कि ये दोनों फिल्में उनके दिल के काफी ज्यादा करीब हैं। अब वे डॉन की लिगेसी को नए एक्टर के साथ आगे ले जाना चाहते हैं।

हालांकि डॉन-3 में लीड एक्टर कौन होगा, फरहान ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। वैसे ज्यादातर उम्मीद है कि रणवीर सिंह, शाहरुख खान को रिप्लेस करेंगे। हालांकि फैंस को फरहान का यह निर्णय समझ नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर बिना शाहरुख खान के डॉन की कल्पना नहीं कर पा रहे हैं।

Read more: विश्व आदिवासी दिवस पर राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ वासियों को दी शुभकामनाएं, CM बघेल बोले- जनजातियों की कला और संस्कृति विरासत में मिली 

कौन होगा नया डॉन?

फरहान अख्तर ने एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा है कि…

”1978 में सलीम-जावेद द्वारा क्रिएट किए गए कैरेक्टर और अमिताभ बच्चन द्वारा उसे खूबसूरती से प्ले करना, इसके देशभर से लोगों का ध्यान खींचा। यह कैरेक्टर था डॉन।

2006 में फिर से इस कैरेक्टर के बारे में सोचा गया और शाह रुख खान ने डॉन का रोल अपने चार्म के अनुसार प्ले किया। इस रोल में शाह रुख खान ने अपना चार्म दिखाया था। एक राइटर और निर्देशक होने के नाते मुझे एक नहीं बल्कि दो ‘डॉन’ फिल्में शाह रुख खान के साथ क्रिएट करने में मजा आया और दोनों अनुभव मेरे दिल के करीब हैं।

अब समय आ गया है कि डॉन की लेगेसी को आगे बढ़ाया जाए और इसमें हमे वो एक्टर ज्वाइन करेगा, जिसके टैलेंट और वर्सटालिटी को मैं काफी टाइम से एडमायर करता आया हूं। हमें उम्मीद है कि आप उसे वैसा ही प्यार देंगे, जैसा अमिताभ बच्चन और शाह रुख खान को दिया है।

2025 में डॉन के नए एरा की शुरुआत होगी।”

 

जानें रिलीज डेट

Ranveer Singh to replace Shah Rukh Khan in ‘Don 3’ : फरहान इस वीकेंड किसी समय एक वीडियो शेयर करने की योजना बना रहे हैं और इसे गदर 2 के साथ जोड़ा जाएगा, जो इस वीकेंड के अंत में रिलीज होने वाली है। सूत्र के मुताबिक “डॉन 3 का टीजर इस वीकेंड डिजिटल दुनिया पर आएगा। सिनेमा जाने वाली युवा पीढ़ी के दर्शकों के सामने रणवीर सिंह को नए डॉन के रूप में पेश करने के लिए टीम बहुत एक्साइटेड हैं। इंट्रो एक सही टीजर के जरिए होगा, जो अगले 2 से 3 दिनों में डिजिटल रूप से शेयर किया जाएगा।”

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें