Eagle Poster: फिल्म Eagle से रवि तेजा का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन होगी रिलीज
Film Eagle Poster : रवि तेजा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ईगल' की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों
Film Eagle Poster
मुंबई : Film Eagle Poster : साउथ सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार रवि तेजा एक बार फिर से अपने फैंस के दिलों को धड़काने के लिए तैयार है। रवि तेजा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ईगल’ की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
सोशल मीडिया पर छाया फिल्म का नया पोस्टर
Film Eagle Poster : बता दें कि, फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें रवि तेजा एक दमदार लुक में नज़र आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर में रवि तेजा काफी इंटेस अवतार में दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में एक भारी भरकम बंदूक है और पीछे भयानक आग लगी नजर आ रही है।
फिल्म होगी एक्शन थ्रिलर
Film Eagle Poster : ‘ईगल’ का निर्देशन कार्तिक गट्टामनेनी कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘प्रेमम’ और ‘ऊनादू रागा सिम्पुलूनु’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं ।फिल्म को टीजी विश्व प्रसाद प्रोड्यूस कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म की कहानी के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी।
View this post on Instagram

Facebook



