Son of Sardaar 2 Postponed: टल गई ‘Son of Sardaar 2’ की रिलीज डेट, जानें किस दिन बड़े पर्दे पर देगी दस्तक

Son of Sardaar 2 Postponed: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'Son of Sardaar 2' की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है।

Son of Sardaar 2 Postponed: टल गई ‘Son of Sardaar 2’ की रिलीज डेट, जानें किस दिन बड़े पर्दे पर देगी दस्तक

Son of Sardaar 2 Postponed/ Image Credit: Instagram

Modified Date: July 20, 2025 / 11:34 am IST
Published Date: July 20, 2025 11:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • 'Son of Sardaar 2' की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है।
  • फिल्म अब 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।
  • फिल्म पहले 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी।

मुंबई: Son of Sardaar 2 Postponed: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Son of Sardaar 2’ की रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म की रिलीज को 6 दिनों के लिए टाल दिया गया है। पहले फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। अजय देवगन फिल्म्स ने इस पोस्टपोनमेंट की कोई खास वजह नहीं बताई है। सोशल मीडिया पर अजय देवगन फिल्म्स ने लिखा – “Jassi Paaji and toli will see you in cinemas worldwide on 1st August 2025” फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसे देवगन, ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचिसिया और प्रवीण तलरेजा ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और विन्दू दारा सिंह भी नजर आएंगे।

सोशल मीडिया पर लोगों ले रहे मजे

Son of Sardaar 2 Postponed: लोग सोशल मीडिया पर मजाक बनाते हुए कह रहे हैं कि, ‘सैयारा’ की धमाकेदार ओपनिंग ने ‘Son of Sardaar 2’ की टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया। एक यूज़र ने कमेंट किया – “Saiyaara ka itna khauf ki movie he postpone kr di” एक और ने लिखा – “Saiyaara ka khof nai —– Mahavtar Narshimha ka effect” वहीं किसी ने लिखा – “Good decision, Saiyaara toda kama legi।”

यह भी पढ़ें: Sonu Sood Video: अभिनेता की सोसाइटी में निकला सांप, सोनू सूद ने बिना डरे किया ये काम, लोग बोले- सुपरहीरो हो आप 

 ⁠

रोमांटिक ड्रामा फिल्म है सैयारा

Son of Sardaar 2 Postponed: आपको बता दें कि, सैयारा एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है और YRF ने प्रोड्यूस। फिल्म ने पहले ही दिन ₹21.25 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिया था। यह फिल्म एक डेब्यूटेंट-स्टारर फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। साथ ही यह मोहित सूरी के करियर की बेस्ट ओपनिंग भी बनी।

YRF की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि, “यह सब कुछ हमने तब हासिल किया जब हमारे कलाकारों को जनता के सामने लाया ही नहीं गया और न ही कोई पारंपरिक पब्लिसिटी या मार्केटिंग अपनाई गई। न इंटरव्यू, न शहरों का दौरा, न कोई रील, न ही इंफ्लुएंसर कंटेंट, न ही कोई विज़िबिलिटी। सिर्फ दमदार कंटेंट की ताकत और उसे पूरे देश तक सही तरीके से पहुंचाने की रणनीति।”

यह भी पढ़ें: Salman Khan Death News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का निधन? करिश्मा कपूर, करीना और सैफ अली खान पहुंचे श्रद्धांजलि देने? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की क्या है सच्चाई?

2012 में रिलीज हुई थी ‘Son of Sardaar’

Son of Sardaar 2 Postponed: अजय देवगन की ‘Son of Sardaar’ साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और स्व. मुकुल देव नजर आए थे। उस समय फिल्म ने वर्ल्डवाइड 161.48 करोड़ की कमाई की थी और हिट साबित हुई थी। वहीं अब हर किसी का ध्यान ‘Son of Sardaar 2’ पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि, ‘Son of Sardaar 2’ पहले पार्ट की तरह धमाल मचाती है या नहीं ये सबका सवाल है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jio Studios (@officialjiostudios)


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.