Salman Khan Death News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का निधन? करिश्मा कपूर, करीना और सैफ अली खान पहुंचे श्रद्धांजलि देने? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की क्या है सच्चाई?

Salman Khan Death News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का निधन? करिश्मा कपूर, करीना और सैफ अली खान पहुंचे श्रद्धांजलि देने? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की क्या है सच्चाई?

  •  
  • Publish Date - July 20, 2025 / 10:59 AM IST,
    Updated On - July 20, 2025 / 11:02 AM IST

Salman Khan Death News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का निधन? Image Source: Screengrab

HIGHLIGHTS
  • सलमान खान की मौत की अफवाह
  • वीडियो करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की शोक सभा का है
  • सलमान खान ने एक दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था

मुंबई: Salman Khan Death News बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि सलमान खान का निधन हो गया है। वहीं, वायरल हो रहे वीडियो में बॉलीवुड स्टार करिश्मा कपूर, करीना और सैफ अली खान दिखाई दे रहे हैं, जिसे लेकर ये कहा जा रहा है कि सभी स्टार सलमान खान की शोक सभा में शामिल हुए हैं। बता दें कि इससे अंग्रेजों के जमाने के जेलर असराननी और फेमस सिंगर आशा भोसले के निधन की खबर सामने आई थी, जो बाद में फर्जी साबित हुई।

Read More: Road Accident In Jhansi: पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की हुई मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर 

Salman Khan Death News वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि करिश्मा कपूर, करीना और सैफ अली खान सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कई अन्य फिल्मी कलाकार और नामी हस्तियां वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि सलमान खान की आज मौत हो गई। लेकिन जब वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो कुछ और ही बात निकलकर सामने आई।

इंस्टाग्राम यूजर event_mahwa ने 17 जुलाई 2025 को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “सलमान खान की मौत हो गई है।” वीडियो पर लिखा हुआ है, “सलमान खान की आज मौत हो गई …..सलमान खान, आपकी याद आती है।”

 

वायरल वीडियो और दावे की जांच की गई तो समाने आया कि ये वीडियो 22 जून 2025 का है, जिसे instant bollywood नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था। instant bollywood ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया था कि वीडियो करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की शोक सभा का है।

 

वहीं, जब सलमान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट को चेक ​किया गया तो ये पाया कि सलमान खान ने एक दिन पहले ही वीडियो शेयर किया है। इसका मतलब ये है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह फर्जी है।

Read More: Jodhpur Flood News: 30 साल बाद बालेसर में बारिश का कहर! बाजार-घर तीन फीट पानी में डूबे, जनजीवन अस्त-व्यस्त

क्या सलमान खान की मौत हो गई है?

नहीं, सलमान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं। सोशल मीडिया पर फैली मौत की खबर फर्जी है।

वायरल वीडियो में दिख रहे सितारे कौन हैं?

वीडियो में करिश्मा कपूर, करीना कपूर और सैफ अली खान सफेद कपड़ों में दिख रहे हैं, लेकिन यह वीडियो संजय कपूर की शोक सभा का है, न कि सलमान खान की।

सलमान खान ने हाल ही में कोई सोशल मीडिया पोस्ट किया है?

हां, सलमान खान ने 17 जुलाई से एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिससे यह साबित होता है कि वे पूरी तरह सुरक्षित और सक्रिय हैं।

क्या इंस्टाग्राम अकाउंट event_mahwa ने इस फेक न्यूज को फैलाया?

जी हां, इस अकाउंट ने 17 जुलाई को एक फर्जी दावा किया था कि सलमान खान की मौत हो गई है।

क्या ये पहली बार है जब किसी सेलिब्रिटी की मौत की झूठी खबर फैली है?

नहीं, इससे पहले भी आशा भोसले और जेलर असराननी के निधन की झूठी अफवाहें फैलाई जा चुकी हैं।