Salman Khan Death News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का निधन? Image Source: Screengrab
मुंबई: Salman Khan Death News बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि सलमान खान का निधन हो गया है। वहीं, वायरल हो रहे वीडियो में बॉलीवुड स्टार करिश्मा कपूर, करीना और सैफ अली खान दिखाई दे रहे हैं, जिसे लेकर ये कहा जा रहा है कि सभी स्टार सलमान खान की शोक सभा में शामिल हुए हैं। बता दें कि इससे अंग्रेजों के जमाने के जेलर असराननी और फेमस सिंगर आशा भोसले के निधन की खबर सामने आई थी, जो बाद में फर्जी साबित हुई।
Salman Khan Death News वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि करिश्मा कपूर, करीना और सैफ अली खान सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कई अन्य फिल्मी कलाकार और नामी हस्तियां वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि सलमान खान की आज मौत हो गई। लेकिन जब वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो कुछ और ही बात निकलकर सामने आई।
इंस्टाग्राम यूजर event_mahwa ने 17 जुलाई 2025 को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “सलमान खान की मौत हो गई है।” वीडियो पर लिखा हुआ है, “सलमान खान की आज मौत हो गई …..सलमान खान, आपकी याद आती है।”
वायरल वीडियो और दावे की जांच की गई तो समाने आया कि ये वीडियो 22 जून 2025 का है, जिसे instant bollywood नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था। instant bollywood ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया था कि वीडियो करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की शोक सभा का है।
वहीं, जब सलमान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट को चेक किया गया तो ये पाया कि सलमान खान ने एक दिन पहले ही वीडियो शेयर किया है। इसका मतलब ये है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह फर्जी है।