फ़िल्म 3 स्टोरीज़ में रेणुका शहाणे के डायलॉग ने जनता के बीच मचाई खलबली

फ़िल्म 3 स्टोरीज़ में रेणुका शहाणे के डायलॉग ने जनता के बीच मचाई खलबली

फ़िल्म 3 स्टोरीज़ में रेणुका शहाणे के डायलॉग ने जनता के बीच मचाई खलबली
Modified Date: December 4, 2022 / 01:47 pm IST
Published Date: December 4, 2022 1:47 pm IST

फ़िल्म 3 स्टोरीज़ में आंटी फ्लोरी के रूप में रेणुका शहाणे का एक अनदेखा अवतार दर्शको को देखने मिलेगा।हाल ही में फ़िल्म के निर्माताओं ने फ़िल्म की झलक जनता के साथ साझा की थी जिसमे रेणुका के एक डायलॉग ने देश की जनता के बीच खलबली मचा दी है।.रेणुका के ये डायलॉग इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे है:

 

“Toh phir problem kya hai?”

A post shared by All India Bakchod (@allindiabakchod) on

 ⁠

 

रेणुका शहाणे का डायलॉग “प्रॉब्लम नहीं, दर्द है” देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया, जहाँ इस डायलॉग पर आधारित अनगिनत मेमस इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे है।

 

It is known.

A post shared by All India Bakchod (@allindiabakchod) on

 

फ़िल्म “3 स्टोरीज़” से रेणुका शहाणे के किरदार ने फ़िल्म के प्रति अप्रतिम प्रत्याशा पैदा कर दी है क्योंकि प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने फिल्म में अपनी भूमिका के लिए जबरदस्त बदलाव लाये है जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरह आकर्षित कर लिया है।

 

 

 

पहला लुक, पोस्टर और यहां तक ​​कि फ़िल्म के ट्रेलर में भी रेणुका शहाणे के किरदार ने फ़िल्म के हित में काम किया है।फ़िल्म का निर्देशन अर्जुन मुखर्जी द्वारा किया गया है जो इससे पहले विज्ञापन फ़िल्म मेकिंग में अपनी कलाकारी दिखा चुके है।प्रिया श्रीधरन, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, कहानी आपको लोगों के ‘असली’ चेहरे के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर देगी।बी4यू मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, 3 स्टोरीज़ 9 मार्च, 2018 के दिन देशभर में रिलीज होगी। 

 

वेब टीम IBC24


लेखक के बारे में