रिया शर्मा ने सबको किया बावरी

रिया शर्मा ने सबको किया बावरी

रिया शर्मा ने सबको किया  बावरी
Modified Date: December 3, 2022 / 06:01 pm IST
Published Date: December 3, 2022 6:01 pm IST

स्टार प्लस का बहुचर्चित शो ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ में बड़ा ही दिलचस्प मोड़ आ गया है, जिसमें कनक और उमा के तलाक का दृश्य दिखाया जा रहा है, ये भूमिकाएं क्रमशः रिया और अविनेश निभा रहे हैं. तलाक का ये सीक्वेंस उनके रिश्ते पर बहुत ही गंभीर असर डाल रहा है, ऐसे में मेकर्स ने ये फैसला किया है कि वो इस ट्रैक में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ’ वाला तड़का लगायेंगे।

 

 ⁠

मेकर्स ने उस समय के सबसे बेहतरीन गाने घनी बावरी की उन यादों को ताजा करने का विचार किया, जोकि कनक के किरदार पर पूरी तरह फिट बैठ रहा था। ऐसी खबर है कि रिया शर्मा ने इस डांस सीक्वेंस के लिये 4-5 दिनों की प्रैक्टिस की, जिसे उनके रील लाइफ के भाई की शादी में शूट किया जा रहा है.

इस ट्रैक को और भी दमदार बनाने के लिये रिया ने उस गाने में कंगना रनौत की तरह ही कपड़े पहने और इसके लिये मेकर्स ने उनके कई लुक टेस्ट भी किये! लेकिन रिया इस बात पर अड़ी रहीं कि कंगना वाला ओरिजनल लुक ही रखा जाये क्योंकि वो उनके किरदार के ज्यादा करीब है.

 


लेखक के बारे में