Ritesh Deshmukh's film will create mutiny in OTT

OTT में गदर मचाएगी रितेश देशमुख की ये फिल्म, ट्रेलर देखकर कबीर सिंह को भूल जाओगे…

OTT में गदर मचाएगी रितेश देशमुख की ये फिल्म, ट्रेलर देखकर कबीर सिंह को भूल जाओगे : Ritesh Deshmukh's film will create mutiny in OTT, you will forget Kabir Singh after watching the trailer...

Edited By :   Modified Date:  April 14, 2023 / 01:48 PM IST, Published Date : April 14, 2023/1:37 pm IST

मुंबई। रितेश देशमुख की नई फिल्म ved जल्द ही ओटीटी में रिलीज होने वाली है। इस पिक्चर को रितेश की पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने प्रोड्यूस किया है। जबकि फिल्म को रितेश देशमुख ने डायरेक्ट किया है। रितेश और जेनेलिया डिसूजा ने इस फिल्म में बतौर लीड काम भी किया है। Ved मराठी भाषा में बनी एक फिल्म है। जिसने मराठी बॉक्स ऑफिस में 60 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़े :  Baisakhi 2023: कैसे और किसने की खालसा पंथ की स्थापना, बैसाखी पर जानें इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बाते 

अब ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार में हिंदी में डब होकर आ रही है। Ved Naga chaitnya और smantha ruth Prabhu की ब्लॉकबस्टर फिल्म मजली का हिंदी रीमेक है। फिल्म में रितेश ने काफी कड़क और बिंदास काम किया है। रितेश इससे पहले मौली और लय भारी जैसी मराठी फिल्म में नजर आ चुके है।

यह भी पढ़े :  पेट्रोल पंप खोलने में कितना पैसा लगेगा? पेट्रोल पंप खोलने की क्या है पूरी प्रक्रिया? खोलना चाहते हैं पेट्रोल पंप तो यहां मिलेगी पूरी जानकारी