Rocky aur Rani Box office Collection: बॉक्स ऑफिस को चीरते हुए 100 करोड़ के पार पहुंची ‘रॉकी-रानी…’, शानदार रहा 10वां दिन
Rocky aur Rani Box office Collection: The film 'Rocky and Rani's love story' earned Rs 100 crore 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है।
Rocky aur Rani Box office Collection
Rocky aur Rani Box office Collection: मुंबई। करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ छाई हुई है। इसमें रॉकी के रूप में रणवीर सिंह और रानी के रूप में आलिया भट्ट नजर आई हैं। क्रिटिक और फैन्स से अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रुकने का नाम ही नहीं ले रही। अपने पहले हफ्ते में 73.33 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली यह फिल्म लगातार दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कामयाब हो रही है और इसके दूसरे वीक का कलेक्शन पहले वीक की शुरुआत के बराबर है।
100 करोड़ रुपये के क्लब में हुई शामिल
ट्रेंड रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 10वें दिन करीब 13-14 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं बीते 9 दिनों में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी अब तक 91.58 करोड़ रुपए कमा चुकी है। अगर 10वें दिन का भी कलेक्शन जोड़ लिया जाए तो फिल्म ने 104.58-105.58 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इसका मतलब है कि करण जौहर की फिल्म आधिकारिक तौर पर 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ रही है, क्योंकि 9वें दिन इसने 11.50 करोड़ रुपए कमाए और 10वें दिन यह संख्या काफी अधिक है। 11 अगस्त को सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 की रिलीज तक धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी अभिनीत फिल्म के पास अद्भुत प्रदर्शन करने के लिए एक और सप्ताह है।
‘रॉकी और रानी…’ ने लगाई शतक
Rocky aur Rani Box office Collection: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 160 करोड़ के बजट में बनी है ऐसे में फिल्म को अभी 60 करोड़ से ज्यादा कमाई करनी पड़ेगी। हालांकि अच्छी बात ये है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर 2023 में शतक लगाने वाली छठी फिल्म मिल चुकी है। इससे पहले 100 करोड़ कल्ब में शामिल होने वाली फिल्मों में पठान (515 करोड़ रुपये), तू झूठी मैं मक्कार (130 करोड़ रुपये), केरल स्टोरी (215 करोड़ रुपये), किसी का भाई किसी की जान (101 करोड़ रुपये), आदिपुरुष (127 करोड़ रुपये) का नाम शामिल है।
View this post on Instagram

Facebook



