इस दिन रिलीज होगी ‘सालार’ !’ केजीएफ के ‘अधीरा’ की तरह खलनायक बनेंगे ये सुपरस्टार..
इस दिन रिलीज होगी 'सालार' !' केजीएफ के 'अधीरा' की तरह खलनायक बनेंगे ये सुपरस्टार : 'Saalar' to release on this day , Prithviraj Sukumaran To Play Villain in Prabhas Starrer salaar
मुंबई । बाहुबली वन और बाहुबली 2 ने प्रभास को पैन इंडिया लेवल का स्टारडम बना दिया। सभी को लग रहा था कि राजामौली के रिकॉर्ड को कोई ब्रेक नहीं कर पाएगा। लेकिन केजीएफ 2 के माध्यम से प्रशांत नील लोगों विश्वास को तोड़ दिया।
Read more : तिरंगे के रंग में रंगे आनन्द महिन्द्रा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
बीते साल प्रशांत नील ने बाहुबली के प्रभास के साथ सलार फिल्म बनाने का ऐलान किया। एक तरह से बाहुबली और केजीएफ के मेकर्स और एक्टर सलार फिल्म के जरिए साथ में आ रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म का हाइप साउथ और नॉर्थ में आज के टाइम में सबसे ज्यादा हैं।
अब खबरे आ रही हैं कि 15 अगस्त को डायरेक्टर प्रशांत नील और बाहुबली प्रभास सलार फिल्म से जुड़ी जानकारी मीडिया के सामने रखेंगे। सलार कि पूरी स्टार कास्ट और रिलीज डेट का ऐलान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होगी।


Facebook


