Lock Upp में सनसनीखेज खुलासा : Saisha Shinde के थे इस कपल के साथ शारीरिक संबंध

Lock Upp में सनसनीखेज खुलासा : Saisha Shinde के थे इस कपल के साथ शारीरिक संबंध
Modified Date: December 4, 2022 / 03:47 am IST
Published Date: December 4, 2022 3:47 am IST

रियलिटी शो लॉक अप में रोज नए-नए खुलास होते रहते हैं। दर्शकों को समय-समय पर मिर्च मशाल मिलता रहता है। सायशा शिंदे ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि वो एक बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के साथ ‘थ्रूपल रिलेशनशिप’ में थीं। उनका कहना है कि वह इस रिश्ते में सायशा बनने के पहले ही थीं।

यह भी पढ़ें : यूरोप की धरती से पीएम मोदी का ड्रैगन को कड़ा संदेश, जानें रूस-यूक्रेन पर क्या बोले मोदी 

सायशा ने बताया कि ये कहानी सायशा बनने के पहले की बात है। जब मैं सायशा बनीं, मैंने खुद को ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया। उस वक्त कई सारी इनसिक्योरिटी थी जैस कि मैं किसी के सामने बिना मेकअप जा सकती हूं या नहीं। मेकअप के बिना मेरी मर्दानगी तो दिखेगी ही क्योंकि।’

 ⁠

सायशा ने उस समय को याद किया जब वह स्वपनिल शिंदे थी और खुद को एक समलैंगिक व्यक्ति मानती थीं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जब तक उन्होंने सायशा बनने का फैसला नहीं किया उन्हें मानसिक रूप से बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। सायशा की मानें तो लॉक अप ने उनके अंदर कॉन्फिडेंस कूट-कूटकर भर दिया है। ‘अब पूरी दुनिया मुझे बिना मेकअप के देख चुकी है। मैं नहीं बता सकती कि इस शो ने जो मेरे लिए जो किया है उसके लिए मैं कितनी शुक्रगुजार हूं।’

यह भी पढ़ें : प्रशांत किशोर बनाएंगे नई पार्टी! इस ट्वीट से बिहार की सियासत गर्म, किसी ने बताया ‘ब्रोकर’ तो किसी ने कहा ‘वोट कटवा’ 

सायशा ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने उन्हें पांच सीक्रेट्स दिए थे और आखिरी वाला थ्रूपल के बारे में था। मैं एक बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में थी और मैं रानी की तरह थी। वह दोनों जितना एक-दूसरे को प्यार करते थे, उससे कहीं ज्याद वह दोनों मुझसे करते थे।


लेखक के बारे में