पायल के हाथों में सजी सजना के नाम की मेहंदी, इंस्टाग्राम पर शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें
Sajna's name henna adorned in Payal's hands पायल रोहतगी लंबे इंतजार के बाद संग्राम सिंह की दुल्हनिया बनने जा रही है। दोनों ने सालों तक
Adorned in Payal's hands
Adorned in Payal’s hands: नई दिल्ली। पायल रोहतगी लंबे इंतजार के बाद संग्राम सिंह की दुल्हनिया बनने जा रही है। दोनों ने सालों तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद शादी करने का फैसला ले लिया है। कपल की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं, जिसकी वीडियो और तस्वीरें साेशल मीडिया पर छाई हुई है। दोनों दो दिन बाद यानी कि 9 जुलाई को हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे।
पायल रोहतगी के हाथों में संग्राम के नाम की मेहंदी सज चुकी है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की है। शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है, वह अपनी मेहंदी को भी फ्लॉन्ट कर रही हैं।
Adorned in Payal’s hands: पायल के लुक की बात करें तो पिंक और येलो कलर का बंधनी सूट में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्स और हेयर बन के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। अपने इस खास दिन को वह खूब इंजॉय करती नजर आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि पायल और संग्राम ‘मोहब्बत के शहर’ आगरा में सात फेरे लेंगे। आगरा को चुनने की सबसे बड़ी वजह यह है कि 12 साल पहले पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की पहली मुलाकात आगरा के पास एक हाईवे पर ही हुई थी।


Facebook


