नहीं रहा भाईजान का प्यार, मायूस सलमान ने ऐसे जताया दुख

नहीं रहा भाईजान का प्यार, मायूस सलमान ने ऐसे जताया दुख

नहीं रहा भाईजान का प्यार, मायूस सलमान ने ऐसे जताया दुख
Modified Date: December 3, 2022 / 10:26 pm IST
Published Date: December 3, 2022 10:26 pm IST

मुंबई। सलमान खान बहुत उदास है, क्योंकी उनका पालतू डॉग ‘माय लव’ की गुरुवार की रात को मौत हो गई। सलमान खान का डॉग उनका बहुत प्रिय था वो इस डॉग के साथ  काफी समय बिताते थे और अक्सर इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते थे। ‘नेपोलिटन मास्टिफ’ ब्रीड का यह डॉग सलमान खान के करीब इसलिए था क्योंकि वह घर पर खाली समय में ‘मॉय लव’ के साथ ही बिताते थे।

ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर दिखा गरबे का रंग, खूब थिरके ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी और पैसेंजर्स

सलमान खान ने गुरुवार की रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इमोशनल मैसेज लिख कर बताई। उन्होंने ट्वीट किया, ”मेरी सबसे प्यारी ‘मॉय लव’ आज चली गई. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे.” सलमान के इस ट्वीट के बाद उनके फैन्स ने भी काफी निराशा दिखाई और ‘RIP’ के मैसेज लिखे। आप को बता दें कि सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ के गाने की रिलीज पर माय लव की तस्वीर के साथ एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वह ‘सेल्फिश’ सॉन्ग देख रही थी। सलमान खान ने कैप्शन दिया था कि ‘ओएमजी! माय लव सेल्फिश सॉन्ग देख रही है… हा हा हा’ यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

 ⁠

वेब डेस्क IBC24 


लेखक के बारे में