Salman Khan: ‘भगवान दुश्मन को भी ना दे ये दर्द’, सलमान खान ने 7 साल तक झेली ये बीमारी, खुद ने किया खुलासा, बताया खाना चबाना तक हुआ था मुश्किल

Salman Khan: 'भगवान दुश्मन को भी ना दे ये दर्द', सलमान खान ने 7 साल तक झेली ये बीमारी, खुद ने किया खुलासा, बताया खाना चबाना तक हुआ था मुश्किल

Salman Khan: ‘भगवान दुश्मन को भी ना दे ये दर्द’, सलमान खान ने 7 साल तक झेली ये बीमारी, खुद ने किया खुलासा, बताया खाना चबाना तक हुआ था मुश्किल

Salman Khan

Modified Date: September 25, 2025 / 09:39 pm IST
Published Date: September 25, 2025 9:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सलमान खान को 7.5 साल तक 'ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया' नाम की गंभीर बीमारी रही
  • बीमारी के कारण खाना खाना भी बहुत तकलीफदेह हो गया था
  • 2011 में सर्जरी करवा कर सलमान को इस दर्द से मुक्ति मिली

नई दिल्ली: Salman Khan बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। देश ही नहीं विदेशों में भी उनकों जाने जाते हैं। यही वजह है कि सलमान खाने 59 साल के उम्र में भी काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में सलमान खान ने ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो ‘टू मच’ में अपनी बिमारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दबंग खान ने बताया फिल्म पार्टनर के सेट पर पहली बार उन्होंने ये दर्द झेला था। इस खुलासे से काजोल की आंखों में आंसू आ गए। इस एपिसोड में सलमान ने उन दिनों की तकलीफ को याद किया। आइए जानते हैं सलमान खान ने क्या कहा।

Salman Khan अपने उस दिन की तकलीफ को याद करते हुए सलमान खान ने कहा कि ‘आपको इसके साथ जीना पड़ता है। कई सारे लोग हैं जो बायपास सर्जरी, हार्ट कंडीशन और भी कई बीमारियों के साथ जीते हैं। जब मुझे ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया हुआ, तो दर्द ऐसा था कि आप अपने सबसे बुरे दुश्मन के लिए भी ऐसा नहीं चाहेंगे। मुझे ये दर्द साढ़े 7 साल तक रहा था। मैं बातें कर रहा होता और ये अचानक आ जाता था।’

इतना ही नहीं एक्टर ने ये भी बताया कि वो सामान्य खाना भी उनके लिए एक चुनौती थी। उन्होंने कहा कि ‘मुझे नाश्ता करने में लगभग डेढ़ घंटा लग जाता था। मुझे दर्द सहना पड़ता था। बस खाना खत्म करने के लिए। एक ऑमलेट खाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी। क्योंकि मैं उसे चबा नहीं सकता था, मुझे खुद को फोर्स करना पड़ता था, खुद को हर्ट करना पड़ता था, बहुत ज्यादा दर्द झेलना पड़ता था, ताकि मैं खाना खत्म कर सकूं।

 ⁠

सलमान ने कैसे पाया दर्द से छुटकारा?

सलमान ने कहा- 2007 में जब मैं फिल्म पार्टनर कर रहा था। लारा दत्ता वहां पर थीं। उसने मेरे चेहरे का एक बाल तोड़ा और मैंने दर्द महसूस किया। मैंने मजाक में कहा- वाह लारा, तुम शानदार हो। तबसे ये सब शुरू हुआ था। लोगों को शुरूआत में लगा था कि मैं डेंटल प्रॉब्लम झेल रहा हूं। मैं 750 mg के पेनकिलर लेता था। लेकिन तब भी दर्द से छुटकारा नहीं मिलता था। सलमान खान ने बताया कि इस दर्द से छुटकारा तभी मिलता था जब वो ड्रिंक करते थे। सलमान की 2011 में ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया की सर्जरी हुई थी।

इन्हें भी पढ़े:-

Sameer Wankhede vs Aryan Khan: एक बार फिर समीर वानखेड़े के निशाने पर शाहरुख खान का परिवार, इस मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका, मांगे 2 करोड़ रुपए 

Indore News: देर रात शहर में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लगाने जुटी भीड़, मौके पर पहुंची पुलिस ने रोका, इंटेलिजेंस पर उठे सवाल 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।