Sameer Wankhede vs Aryan Khan: एक बार फिर समीर वानखेड़े के निशाने पर शाहरुख खान का परिवार, इस मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका, मांगे 2 करोड़ रुपए

एक बार फिर समीर वानखेड़े के निशाने पर शाहरुख खान का परिवार, इस मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका, Sameer Wankhede files petition in Delhi High Court against Shah Rukh Khan and Gauri

  •  
  • Publish Date - September 25, 2025 / 04:27 PM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 04:27 PM IST

Sameer Wankhede Defamation Case/ Image Source- IBC24 Archive

नई दिल्लीः Sameer Wankhede vs Aryan Khan:  पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान, गौरी खान और रेड चिलीज के ख‍िलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और 2 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज करवाया है। उन्होंने इसे मामले के तहत स्थायी और अनिवार्य निषेधाज्ञा, स्पष्टीकरण और हर्जाने की मांग की है. समीर वानखेड़े का आरोप है कि रेड चिलीज के बैनर तले बनी और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनकी इमेज को खराब किया गया है और उन्हें गलत तरीके से दिखाया गया है. बता दें कि इसी वेब सीरीज के जरिए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर डायरेक्टर हिंदी सिनेमा में कदम रखा है।

Sameer Wankhede vs Aryan Khan:  ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में आर्यन से जुडे़ ड्रग्स केस के एनसीबी मुंबई के जोनल ऑफिसर रहे समीर वानखेडे़ (Sameer Wankhede) के हमशक्ल को दिखाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एनीसीबी के मुंबई जोनल के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े ने फिल्म अभिनेता शाह रुख खान और उनकी पत्नी के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ याचिका दायर कराई है। इतना ही नहीं मानहानि के मुकदमे के तहत दायर इसका याचिका में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अन्य खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में ये याचिका दी है। समीर का आरोप है कि वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में उनकी छवि खराब की गई है, सीरीज में दिखाया गया सीन झूठा है और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का उद्देश्य रखा गया है।

वानखेड़े ने लगाए ये गंभीर आरोप

अपने बयान में वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को ‘जानबूझकर उनकी छवि को पक्षपाती ढंग से धूमिल करने के उद्देश्य से बनाया और पेश किया गया है। मीडिया को दिए गए बयान में उन्होंने कहा कि विशेष रूप से तब जब समीर वानखेड़े और आर्यन खान से संबंधित मामला बॉम्बे उच्च न्यायालय और मुंबई के एनडीपीएस विशेष न्यायालय में विचाराधीन है। बयान में वानखेड़े ने आगे कहा कि इसके अलावा सीरीज में एक किरदार को अशोभनीय इशारा करते हुए दर्शाया गया है, खासकर जब वह ‘सत्यमेव जयते’ का नारा लगाते हुए, जो राष्ट्रीय प्रतीक का हिस्सा है, मिडिल फिंगर दिखाता है। यह कार्य राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के प्रावधानों का गंभीर उल्लंघन है, जिसके लिए कानूनी दंड का प्रावधान है।

चर्चा में रहा समीर और आर्यन का विवाद

दरअसल 2022 में शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान सहित अन्य कई लोगों को कॉर्डेलिया क्रूज रेव पार्टी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े द्वारा ड्रग्स केस मामले में हिरासत में लिया गया था। आर्यन का नाम हाईप्रोफाइल होने की वजह से इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। तभी से शाह रुख खान और उनके परिवार संग समीर वानखेड़े का विवाद जुड़ गया।

 इन्हें भी पढ़ें