Reported By: Anshul Mukati
,Indore News, image source: ibc24
इंदौर: Indore News, इंदौर में देर रात एक पोस्टर लगाने की बात पर भीड़ एकत्रित हो गयी। हालाकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में तत्काल कारवाई करते हुए भीड़ को हटवा दिया। लेकिन इन सब घटनाओं को लेकर पुलिस के इंटेलिजेंस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
इंदौर के पंडरीनाथ थाना क्षेत्र में देर रात एकत्रित हुई भीड़ ने एक पोस्टर लगाने का प्रयास किया था। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस में भीड़ को पोस्टर नहीं लगाने दिया और यह कहा गया कि सार्वजनिक स्थानों पर यह पोस्टर नहीं लगाए जा सकते हैं, यदि किसी की भावनाएं हैं तो वह अपने घरों पर यह पोस्टर लगा सकता है।
read more: उप्र : अदालत ने दिया सपा नेता की 1.25 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश
I Love Mohammed controversy: बताया जा रहा है की पोस्टर पर आई लव मोहम्मद लिखा था, इस तरह के पोस्टर्स को लेकर के विवाद होने की संभावना के चलते पुलिस अब सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं दे रही है। हालांकि इस तरह की घटनाओं से पुलिस के इंटेलिजेंस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि देर रात बड़ी संख्या में भीड़ इस पोस्टर को लेकर एकत्रित होने लगी थी।
इसके पहले भी चंदन नगर थाना क्षेत्र में देर रात भीड़ एकत्रित हुई थी, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के पोस्टर्स यदि किसी को लगाने हैं तो वह अपनी संपत्ति पर लगा सकता है, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर फिलहाल इस तरह के पोस्टर नहीं लगाए जा सकते हैं।
read more: भाजपा सरकार ने खुद ही संकट पैदा किया है: कांग्रेस ने लद्दाख हिंसा पर कहा