‘पठान’ फिल्म में ऐसी होगी सलमान खान की एंट्री, कल होगा बॉक्स ऑफिस में सबसे बड़ा धमाका…

'पठान' फिल्म में ऐसी होगी सलमान खान की एंट्री : Salman Khan's entry in the film 'Pathan' will be like this, tomorrow will be the biggest explosion at the box office...

मुंबई । शाहरुख खान के पठान को लेकर दर्शकों के बीच भयंकर क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के जरिए किंग खान चार साल बतौर लीड हीरो वापसी कर रहे है। ऐसे में उनके फैंस अपने चहेते सुपरस्टार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार है। पठान फिल्म के जरिए सालो बाद बडे़ पर्दे पर सलमान और शाहरुख एक साथ एक्शन करते हुए दिखाई देंगे।

यह भी पढ़े : Kal ka Rashifal : इन 3 राशियों को मिलेगा बंपर लाभ, एक क्लिक पर जानें अपना भाग्य… 

‘पठान’ फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इन सब के साथ इस फिल्म में भाईजान यानी की सलमान खान भी नजर आने वाले हैं। सलमान खान फिल्म के क्लाइमैक्स एक्शन करते हुए नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान का पठान वाला कैरेक्टर गुंडो के बीच में फंस जाएंगे।

यह भी पढ़े : RRR को मिल सकता है ऑस्कर, खुशी से झूम उठे राजमौली… 

तभी उन्हें बचाने के लिए सलमान टाइगर वाले रोल में नजर आएंगे। फिल्म में सलमान 20 मिनट तक दिखने वाले है। सलमान स्पाई यूनिवर्स के सबसे बड़े हीरो है। ऐसे में उनकी एंट्री काफी धांसू और ऑइनकानिक होने वाली है।

राजधानी में बंद नहीं होंगे हुक्का बार, हाईकोर्ट ने आदेश के साथ कही ये बात