चौथे दिन भी सलमान का जलवा बरकरार, मंडे टेस्ट में पास हुई किसी का भाई किसी की जान…

चौथे दिन भी सलमान का जलवा बरकरार : Salman's charm continues even on the fourth day, kisi ka bhai kisi ki jaan passed in the Monday test...

चौथे दिन भी सलमान का जलवा बरकरार, मंडे टेस्ट में पास हुई किसी का भाई किसी की जान…
Modified Date: April 25, 2023 / 11:43 am IST
Published Date: April 25, 2023 11:43 am IST

मुंबई । सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस में गर्दा उड़ा रही है। शुरुआती तीन दिनों में फिल्म ने 68.16 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया था। आज फिल्म का पांचवा दिन है। फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन कभी भी आ सकते है लेकिन जो early estimate निकल कर सामने आ रही है। उसके मुताबिक फिल्म ने अपने चौथे दिन 10 करोड़  17 लाख  का कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, रिहान नाम के शख्स ने भेजा मैसेज… 

इस फिल्म को सलमान के फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। किसी का भाई किसी की जान ने अपने पहले दिन 15 करोड़ 81 लाख की ओपनिंग ली थी। इस लिहाज से किसी का भाई किसी की जान का मंडे कलेक्शन काफी शानदार है। सलमान की फिल्म मंडे टेस्ट में पास हो गई है। किसी का भाई किसी की जान का बजट 120 करोड़ के आस पास है। ऐसें इस फिल्म को  हिट का टैग लेने के लिए 150 करोड़ का नेट कलेक्शन करना होगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, रिहान नाम के शख्स ने भेजा मैसेज… 


लेखक के बारे में