रेस-3 के लिए सलमान ने की ऐसी डिमांड, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

रेस-3 के लिए सलमान ने की ऐसी डिमांड, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

रेस-3 के लिए सलमान ने की ऐसी डिमांड, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
Modified Date: December 4, 2022 / 02:20 pm IST
Published Date: December 4, 2022 2:20 pm IST

 

बाॅलीवुड की सक्सेल फ्रेंचायजी रेस में जब से सलमान खान के काम करने की बात फायनल हुई तब से लगातार कोई ना कोई बड़ी खबर इसको लेकर सुनने को मिल रही है।  अब एक और नई खबर आ गई है.. खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि रेस-3 में काम करने के लिए सलमान ने इतनी बड़ी रकम मांगी है कि जो अब तक शायद ही किसी स्टार ने नहीं मांगी हो, अब ये तो सभी जानते हैं कि सलमान हर फिल्म के लिए तगड़ी फीस के साथ साथ फिल्म के प्रोफिट से अपना शेयर भी लेते हैं, अबतक सलमान हर फिल्म से 50 परसेंट शेयर लेते थे लेकिन अब कहा जा रहा है की रेस थ्री के लिए सलमान ने पूरे 70 परसेंट शेयर फिल्म के कलेक्शन से मांगे है।

फिल्म ‘रेस-3’ में सैफ को रिप्लेस कर विलेन के रोल में नजर आएंगे सलमान खान

 ⁠

ये बात सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी… हमे भी हुई.. लेकिन सच यही है जरा सोचिए जब फिल्म का सेवेंटी परसेंट प्रॉफिट सलमान खान ही लेंगे तो भला.. डायरेक्टर.. दूसरे स्टार्स को कितना दिया जाएगा… इसलिए मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है की पहले तो सलमान की इस बात ने फिल्म के मेकर्स को हैरान कर दिया था… लेकिन बाद में सलमान की इस बात को भी मेकर्स ने मान लिया, वो सलमान की इस डिमांड को पूरा करने के लिए तैयार हो गए हैं। यानि इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म के मेकर्स पहले से ही शायद मान कर चल रहें हैं की रेस थ्री के साथ सलमान धमाका कर देंगे…बता दें कि रेस-3 की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है । फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नाडिज नजर आएंगी । इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी नाम फिल्म के लिए सामने आया है । फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट करेंगे । वहीं रमेश तौरानी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है।

 


लेखक के बारे में