सुनील दत्त की भूमिका में दिखे परेश रावल, देखिए भावुक कर देने वाला संजू का नया पोस्टर

सुनील दत्त की भूमिका में दिखे परेश रावल, देखिए भावुक कर देने वाला संजू का नया पोस्टर

सुनील दत्त की भूमिका में दिखे परेश रावल, देखिए भावुक कर देने वाला संजू का नया पोस्टर
Modified Date: December 4, 2022 / 01:13 pm IST
Published Date: December 4, 2022 1:13 pm IST

 

मुंबई। संजय दत्त की बायोपिक संजू का दूसरा पोस्टर जारी हो चुका है। ये पोस्टर भावुक करने वाला है, क्योंकि इस फिल्म में  सुनील दत्त का किरदार निभा रहे परेश रावल की पहली झलक सामने आई है, संजय दत्त ने कल ही अपने पिता सुनील दत्त के साथ एक फोटो शेयर की थी। जिसमें सुनील दत्त संजय दत्त के प्रति स्नेह जता रहे हैं। ठीक उसी प्रकार पोस्टर में  रणबीर कपूर जो कि संजय दत्त की भूमिका में हैं, किसी बच्चे की तरह अपने पिता से लिपट कर रोते दिख रहे हैं। संजू का दूसरा पोस्टर कल यानी 25 मई को सुनील दत्त की पुण्यतिथि पर जारी किया गया। 

 

पोस्टर में रणबीर कपूर काफी डरे हुए दिख रहे हैं। और पिता की भूमिका में परेश रावल के गले लग रहे हैं। 29 जून को रिलीज हो रही संजू का यह पोस्टर इस बात का भी गवाह है कि कैसे बुरे दिनों में एक पिता ने अपने बेटे को संभाल रहा था।

 

वेब डेस्कIBC24


लेखक के बारे में