सपना चौधरी ने लूटी महफिल, ठुमकोंं से बनाया लोगों को दीवाना
Sapna Choudhary looted the gathering, made people crazy with her dance
Haryanvi Song: हरियाणवी रागिनी की दुनिया में दो नाम सबसे अधिक चर्चा में रहते हैं। एक सपना चौधरी और दूसरी गोरी नागोरी। दोनों की अपनी-अपनी खूबियां हैं। सपना चौधरी जहां अपनी अदाओं और चेहरे के भाव से घायल करती हैं, वहीं गोरी नागोरी बिजली की फुर्ती की से डांस करती हैं। लेकिन इस नए डांस वीडियो में कुछ ऐसा है कि सपना चौधरी के आगे गोरी नागोरी भी फेल हो जाए।
यह वीडियो हरियाणा के किसी गांव का है, जहां सपना चौधरी रागिनी करने पहुंची हैं। पूरा गांव जमा हुआ है और नीले-नारंगी रंग के सूट में सपना वहां स्टेज पर पहुंचती हैं। सपना बिजली की फुर्ती से कमर मटकाना और स्टेज पर कूदना शुरू कर देती हैं। जाहिर है उनकी इस अदा को देखकर गांववाले जमकर शोर मचाते हैं। हर कोई तालियां बजाने लगता है।आगे इस वीडियो में सपना पूरी परफॉर्मेंस तक जमकर धमाल मचाती हैं। कभी अपने निगाहों से तो कभी ठुमकों से दिल जीतती हैं।

Facebook



