Actor Sarath Babu: दिग्गज अभिनेता Sarath Babu का निधन? सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करने लगे लोग, फिर अभिनेता की बहन ने बताई सच्चाई
दिग्गज अभिनेता Sarath Babu का निधन? सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करने लगे लोग! South Actor Sarath Babu Passes Away?
हैदराबाद: साउथ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता सरथबाबू के निधन की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर शोक जताने का सिलसिला शुरू हो गया था। लेकिन ये अफवाह साबित हुई। अभिनेता की बहन ने सरथबाबू के निधन की खबर का खंडन किया है। वहीं, अफवाहों के बाद, अभिनेता के परिवार ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा किया गया कि ‘सरथ बाबू ठीक हो रहे हैं और उनकी ‘मृत्यु’ नहीं हुई है। अभिनेता का हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि सरथ बाबू ने रजनीकांत के साथ अन्नामलाई और मुथु सहित फिल्मों में अभिनय किया है।
सेप्सिस बीमारी से जूझ रहे हैं सरथ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर बीते काफी समय से बीमार चल रहे थे। इस दौरान सरथ बाबू को 20 अप्रैल के दिन बेंगलुरु से हैदराबाद लाया गया था और उसके बाद उन्हें एआईजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल,एक्टर मल्टी ऑर्गन डैमेज की समस्या से जूझ रहे थे, जिसका इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि एक्टर सेप्सिस बीमारी का शिकार हैं।
इस बीमारी के चलते किसी भी व्यक्ति की किडनी फेफड़े, लिवर और शरीर के अन्य अंगों के फंक्शन पर असर पड़ता है। समय से इस बीमारी की इलाज नहीं होने पर मल्टी ऑर्गन फेलियर होने की संभावना होती है। वहीं, बीते कुछ वक्त में एक्टर को दूसरी बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गाचीबोवली के एआईजी अस्पताल से पहले वह चेन्नई के हॉस्पिटल में थे।
तमाम फिल्मों में किया है काम
आपको बता दें कि सरथ बाबू का असली नाम सत्यम बाबू दीक्षितुलु है। उन्होंने साल 1973 में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। सरथ अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने साउथ सिनेमा में तमाम फिल्मों की हैं। उन्होंने मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों के लिए काम किया है। हालांकि कुछ मलयालम और हिंदी फिल्में भी की हैं।

Facebook



