पहले दिन धुंआधार कमाई करेगी सत्यप्रेम की कथा, जानिए कैसा है फिल्म के प्रति पब्लिक का रिएक्शन
पहले दिन धुंआधार कमाई करेगी सत्यप्रेम की कथा : satyaprem ki katha will earn a lot on the first day, know how is the public's reaction towards
मुंबई । सत्या प्रेम की कथा आज रिलीज हो गई है। फिल्म को चारो ओर से सकारत्मक रिव्यू मिल रहे है। शायद इसी कारण इस फिल्म के कलेक्शन तगड़े निकल कर सामने आने वाला है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई है। रिलीज से पहले फिल्म का ठीक ठाक बज था। जो रिलीज के बाद पहले से और ज्यादा अच्छे हो गए है।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में भर्ती, रद्द की गई कैबिनेट की बैठक
सत्य प्रेम की कथा पहले दिन कहीं ना कहीं 9 करोड़ से लेकर 12 करोड़ के बीच का कलेक्शन करने वाली है। शनिवार से फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने की उम्मीद है। बाकि सभी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार मिले है। सत्या प्रेम की कथा में जरुरत से ज्यादा गाने डाले गए है। जो कहीं ना कहीं फिल्म की स्टोरी के रफ्तार को कम करने का काम करती है।
यह भी पढ़े : दुर्ग: ED का अधिकारी बनकर करोड़ो की ठगी का मामला, 3 आरोपी मुंबई से गिरफ्तार, दो फरार

Facebook



