शबाना आजमी की हाॅलीवुड फिल्म “द ब्लैक प्रिंस” का ट्रेलर रिलीज
शबाना आजमी की हाॅलीवुड फिल्म "द ब्लैक प्रिंस" का ट्रेलर रिलीज
एक्ट्रेस शबाना आजमी की हॉलीवुड फिल्म द ब्लैक प्रिंस का ट्रेलर रिलीज हो चुका है….द ब्लैक प्रिंस’ फिल्म पंजाब के महाराजा दुलीप सिंह के लाइफ पर बेस्ड है…दुलीप सिंह महाराजा रंजीत सिंह के सबसे छोटे बेटे थे। इन्हें इतिहास में ‘ब्लैक प्रिंस’ के नाम से जाना जाता है। ये कहानी पंजाब के आखिरी महाराजा दुलीप सिंह और रानी विक्टोरिया की जिन्दगी से जुडी है।

Facebook



