शाहरूख की बेटी सुहाना ने पकाया खाना.. पिता ने किया भावुक ट्वीट 

शाहरूख की बेटी सुहाना ने पकाया खाना.. पिता ने किया भावुक ट्वीट 

शाहरूख की बेटी सुहाना ने पकाया खाना.. पिता ने किया भावुक ट्वीट 
Modified Date: December 4, 2022 / 01:07 pm IST
Published Date: December 4, 2022 1:07 pm IST

शाहरूख खान की बेटी को लेकर ने आम लोगों कुछ ऐसी सोच है कि सुहाना किसी प्रिंसेस से कम नहीं वे महंगे-महंगे से फैशनेबल डेªसेस सिर्फ आपनी एक पार्टी में पहनने के लिए ले लेती है, वैसे इसमें कोई दो मत भी नहीं की सुहाना को फैशनेबल रहना पसंद है और वे इसके लिए खर्च भी करती है और उनके एज ग्रुप में वे अपने डिफरेंट-डिफरेंट फैशन के लिए फैशन आईकाॅन भी कहलाती है लेकिन इन सब के दूर सुहाना की अपनी एक अलग ही दुनिया है जहां वे अपने और अपने परिवार के लिए कुंकिंग का शौक भी रखती है। हालही के दिनों में सुहाना ने आपने घर में खाना बनाते हुए अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर जिसे काफी पसंद किया गया।

देखें –

 ⁠

 

आपको बता दे ये तस्वीरें उस समय की है जब सुहाना अपना ईयर एंड फैमली के साथ स्पेंड करने छुट्टियों में मुंबई आई हुई थी साथ ही उनके भाई और शाहरूख खान के बेटे आर्यन भी यूएस से परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आए थे। छुट्टियों के खत्म होने के बाद जब दोनों को ड्राॅप करने करने बारी आई तो शहरूख खान का भी पिता वाली भावुक पक्ष उन पर भारी पढ़ जाता है। दरअसल शाहरूख ने दोनों को ड्राॅप करने के बाद ट्वीटर पर दोनों बच्चों से दूर का दर्द साझा किया। 

उन्होंने लिखा – 


इतना ही नहीं उन्होंने आर्यन और सुहाना के साथ बिताए हुए पलों को स्फुर्ती से भर देने वाला भी बताया साथ की कहा कि मुझे अपने बच्चों को एयरपोर्ट पर छोड़ने आना पसंद नहीं खासकर तब जब छुट्टियां खत्म हो रही हो।

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में