बवाल है शाहिद कपूर की नई फिल्म ‘BLOODY DADDY’ का टीजर , फैंस बोले – इसके सामने तो पठान भी फेल…
बवाल है शाहिद कपूर की नई फिल्म ‘BLOODY DADDY' का टीजर : Shahid Kapoor's new film will be bang at the box office
मुंबई । शाहिद कपूर की नई फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसने आते ही सोशल मीडिया में धमाल मचा दिया है। शाहिद की नई फिल्म का नाम ‘BLOODY DADDY होने वाला है। ये एक एक्शन पैक्ड फिल्म होने वाली है। जिसमें शाहिद कपूर पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहे है। ‘BLOODY DADDY के टीजर में शाहिद के अलावा संजय कपूर, रोनित रॉय, राजीव खंडेलवाल जैसे स्टार्स दिखाई देने वाले है।
‘BLOODY DADDY की निर्देशन टाइगर जिंदा है, सुल्तान और भारत जैसी सुपरहिट फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने किया है।

Facebook



