Shahrukh khan death threats: महाराष्ट्र सरकार का किंग खान के हित में बड़ा ऐलान, जान से मारने की धमकी के कारण लिया ये बड़ा फैसला
Shahrukh khan death threats: महाराष्ट्र सरकार का किंग खान के हित में बड़ा ऐलान, जान से मारने की धमकी के कारण लिया ये बड़ा फैसला
Shahrukh khan death threats: हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान से धमाकेदार कमबैक किया था। जिसके बाद से ही शाहरुख खान का नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गया । इससे पहले भी शाहरूख की फिल्में रिकॉर्ड बना चुकी है, लेकिन इस बार शाहरुख का शानदार कमबैक देख बाकी फिल्म मेकर्स के छक्के छूट गए थे। जिसके बाद से ही अभिनेता चर्चा में बनें हुए है। लेकिन इस खुशी के माहौल के बीच ही एक बुरी खबर आ रही है। बताया जा रहा हैा कि अभिनेता को लगातार धमकी भरे कॉल्स का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते महाराष्ठ्र सरकार ने शाहरुख खान की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया है।
दरअसल शाहरुख खान ने थ्रेट कॉल्स से बचाव के लिए महाराष्ट्र सरकार का रुख अपनाया।जिसके बाद राज्य सरकार ने शाहरुख को IG VIP सिक्योरिटी देने का आदेश दिया है। जिसके बाद शाहरुख की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।अब शाहरुख को Y+ सिक्येरिटी दी जायेगी।
Shahrukh khan death threats: शाहरुख खान ने अपने पर्सनल सुरक्षा के लिए राज्य सरकार को लिखित शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने शाहरुख को कढ़ी लाइफ सिक्योरिटी देने का फैसला किया था। क्योकि सरकार किंग खान के साथ लापरवाही नहीं करना चाहती है। इसलिए सुरक्षा को अपग्रेड कर दिया गया है।सूत्रो की माने तो शाहरुख के साथ अब 6 पुलिस कमांडो हर जगह उनके साथ रहेंगे। यही नहीं शाहरुख के साथ-साथ उनके घर को भी पुलिसकर्मी द्वारा सुरक्षा मिलेगी।
Shahrukh khan death threats: खबरों की माने तो इस साल आईं शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म की बड़ी सक्सेस को देखते हुए शाहरुख को धमकी दी गई थी। SRK की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें एस्कॉर्ट स्केल के साथ वाई+ सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है।इससे पहले ये सुरक्षा को सलमान खान के लिए X एक्स से Y+ कर दिया गया था। साथ ही एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी वाई+ सिक्योरिटी दी गई थी। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ने पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना परचम पहराया था। और इसे पीछे छोड़कर 1100 करोड़ कमाने वाली ‘जवान से शाहरुख ने फिर धमाका कर फेंसो को खुश किया।आपको बता दें कि अब शाहरुख खान अपनी आने वाली तीसरी फिल्म’डंकी’ से दिसंबर में डंका बजाएंगे।

Facebook



