’लड़की कहे सेक्स करना चाहती हूं, तो वो धंधा…’, मुकेश खन्ना के बयान पर मचा घमासान

मुकेश खन्ना के एक बयान पर घमासान मच गया है। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट करके सॉरी शक्तिमान लिख रहे हैं। मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्हें कैसी लड़कियों से बचकर रहना चाहिए, सोशल मीडिया पर रैकेट चल रहा है जहां लड़कियों की प्रोफाइल से मैसेज आता है फिर वो आपको लुभाकर ब्लैकमेल करती हैं।

’लड़की कहे सेक्स करना चाहती हूं, तो वो धंधा…’, मुकेश खन्ना के बयान पर मचा घमासान

shaktimaan actor mukesh khanna controversial remark on girls

Modified Date: December 4, 2022 / 01:11 pm IST
Published Date: December 4, 2022 1:11 pm IST

shaktimaan actor mukesh khanna controversial remark on girls: नई दिल्ली, 10 अगस्त 2022। शक्तिमान के नाम से मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं, आए दिन उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। मुकेश खन्ना एक बार फिर लोगों के निशाने पर हैं, अपने एक यूट्यूब वीडियो में मुकेश खन्ना ने लड़कियों के बारे में विवादित बयान दे डाला है। जिसके बाद एक्टर की जमकर ट्रोलिंग हो रही है।

वीडियो हो रहा वायरल

जो वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, उसमें मुकेश खन्ना कहते हैं- कोई भी लड़की अगर किसी लड़के को कहे कि मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं, वो लड़की लड़की नहीं है, वो धंधा कर रही है। क्योंकि इस तरह की निर्लज बातें कोई सभ्य समाज की लड़की कभी नहीं करेगी। अगर वो करती है तो वो सभ्य समाज की नहीं है, वो उसका धंधा है। आप उसमें भागीदार मत बनिए, इसलिए कहता हूं ऐसी लड़कियों से बचो।

read more: प्रदेशाध्यक्ष के बाद अब बदले जा सकते हैं नेताप्रतिपक्ष! धरमलाल कौशिक दिल्ली तलब…जानिए रेस में किसका नाम?

 ⁠

shaktimaan actor mukesh khanna controversial remark on girls: बता दें कि मुकेश खन्ना के इस बयान पर बवाल मच गया है, सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर सॉरी शक्तिमान लिख रहे हैं। खन्ना की बातों को यूजर्स ने गलत ठहराया है, लड़कियों पर सवाल उठाने वाले मुकेश खन्ना से लोगों ने पूछा- अगर लड़के ऐसी डिमांड करते हैं तो उन्हें क्या कहेंगे?

यूट्यूब पर इस वीडियो को शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्हें कैसी लड़कियों से बचकर रहना चाहिए, कहा कि सोशल मीडिया पर रैकेट चल रहा है जहां लड़कियों की प्रोफाइल से मैसेज आता है फिर वो आपको लुभाकर ब्लैकमेल करती हैं। मुकेश खन्ना ने बताया उन्हें भी व्हाट्एप पर ऐसे मैसेज आते हैं जिनमें लिखा होता है हाय, मुझे आपसे बात करनी है। अगर ऐसी लड़कियां मौजूद हैं तो समझ जाएं कि हमारी सोसायटी कितना गिर रही है।

read more: राजधानी में तेज बारिश से कई बस्तियों में भरा पानी, घरों में फंसे कई परिवार के लोग, किया गया रेस्क्यू

मुकेश खन्ना टीवी शोज और फिल्मों में काफी समय से सक्रिय नहीं हैं, वेब पर वे द मुकेश खन्ना शो करते हैं, इसके वे प्रोड्यूसर भी हैं, वे शक्तिमान, वारिश, विश्वामित्र, महायोद्धा, चंद्रकांता जैस हिट शोज कर चुके हैं ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com