‘ओह वह सेक्स चाहती है’ डायरेक्टर ने मेरे साथ…. करिश्मा ने किया खुलासा…

'ओह वह सेक्स चाहती है' डायरेक्टर ने मेरे साथ.... करिश्मा ने किया खुलासा : she wants sex' director accompanies me, Karisma khan revealed

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 10:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

मुंबई । मशहूर फिल्मकार साजिद खान इन दिनों बिग बॉस 16 में नजर आ रहे है। साजिद के शो में एंट्री लेते ही कई लोगों ने आपत्ति जताई है। सिंगर सोना महापात्रा और मंदाना करीमी सहित कई लोगों ने बिग बॉस में उन्हें शामिल करने के लिए नाराजगी जताई है। डायरेक्टर पर मीटू के आरोप लग चुके है। ऐसे में साजिद खान की बिग बॉस एंट्री कई लोगों को रास नहीं आ रही है।

यह भी पढ़े : कांग्रेस विधायकों द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ मामले को लेकर, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान 

इसी बीच दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की बहन करिश्मा ने साजिद को लेकर चौंकाने वाले बयान दिया है। उन्होंने अपनी डॉक्युमेंट्री के जरिए उन सभी बुरे अनुभवों का खुलासा किया है, जो जिया खान ने फिल्मी दुनिया में रहते हुए महसूस किये थे। करिश्मा ने अपने डाक्यूमेंट्री में बताया साजिद खान ने मेरे बहन जिया के साथ-साथ मुझे भी गंदी नजरो से देखा।

यह भी पढ़े :  Rijiju on Kejriwal: हिंदुत्व से इतनी नफरत क्यों करते हैं मुख्यमंत्री और उनका​ गिरोह, केंद्रीय मंत्री रिजीजू ने साधा निशाना

मैं अक्सर जिया के साथ फिल्मकार साजिद के यहां जाती थी। उस टाइम मेरी उम्र 16 की रही होगी। उस दौरान मैने स्ट्रैपी टॉप पहन रखा था। मैं कुछ करने के लिए टेबल पर झुकी हुई थी। इस दौरान साजिद ने मुझे बेहद गंदी नजरो से देखा। उन्होंने तुरंत कहा, ‘ओह वह सेक्स चाहती है।’ ये सुनते ही मेरी बहन मेरे बचाव में कूद पड़ी थी।” करिश्मा ने बताया कि जिया ने साजिद को जवाब दिया कि वह छोटी है और उसे इस बारे में कुछ नहीं मालूम है। करिश्मा के मुताबिक, इस बात के तुरंत बाद दोनों बहनें वहां से निकल आई थीं।