रियलिटी शो होस्ट को डेट कर रही शहनाज गिल? फिल्म के सेट पर आए थे करीब, तस्वीरें वायरल
Shehnaaz Gill dating reality show host, pictures went viral: रियलिटी शो होस्ट को डेट कर रही है शहनाज गिल? फिल्म के सेट पर आए करीब, तस्वीरें..
मुंबई। Shahnaz Gill and Raghav Dating: अपनी चुलबुली हरकतों और बचपने से सबसे अलग पहचान बनाने वाली शहनाज गिल एक बार फिर प्यार में पड़ गई है। जी हां, इन दिनों शहनाज गिल की किसी को डेट करने की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि शहनाज को एक बार फिर प्यार हो गया है। बता दें बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल का नाम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जोड़ा गया था। दोनों के बीच का रिश्ता इतना गहरा हो गया था कि सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज सदमे में आ गई थी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

फिल्म के सेट पर मिला खास शख्स
शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से डेब्यू करने वाली है। ऐसे में इस बीच खबरें आ रही है कि इस फिल्म के सेट पर ही शहनाज किसी को अपना दिल दे बैठी है। फिल्म के सेट पर इन्हें कोई खास इंसान मिल गया है।
बेहरतीन डांसर है राघव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहनाज गिल टीवी रियलिटी शो के होस्ट और जाने-माने डांसर राघव जुयाल को डेट कर रही है। गौरतलब है कि राघव एक जाने-माने डांसर और कोरियोग्राफर है। साथ ही राघव टीवी रियलिटी शो के होस्ट भी हैं।
View this post on Instagram
शूटिंग के दौरान आए करीब
बता दें सलमान खान की फिल्म में शहनाज गिल ही नहीं राघव जुयाल भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। माना जा रहा है की फिल्म की शूटिंग के दौरान शहनाज और राघव एक दूसरे के करीब आने लगे हैं। कुछ लोगों का मनाना है कि राघव और शहनाज एक-दूसरे से प्यार कएने लगे हैं।
एक साथ ट्रिप पर गए थे शहनाज-राघव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों शहनाज और राघव ऋषिकेश ट्रिप पर गए थे। उन्हें एक साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था। इसके बाद से दोनों के डेट करने की खबरें तेजी से फैलने लगी। हालांकि अभी शहनाज और राघव की तरफ से इस मामले में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Facebook



