Shruti Haasan breakup with Santanu Hazarika: श्रुति हासन और शांतनु हजारिका का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने खुद किया कंफर्म
Shruti Haasan breakup with Santanu Hazarika: श्रुति हासन ने हाल ही में अपने और शांतनु हजारिका के ब्रेकअप की पुष्टि की है।
Shruti Haasan breakup with Santanu Hazarika
मुंबई : Shruti Haasan breakup with Santanu Hazarika: साउथ सिनेमा और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रुति हासन से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। श्रुति हासन ने हाल ही में अपने और शांतनु हजारिका के ब्रेकअप की पुष्टि की है। इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ एक Q&A सत्र के दौरान, श्रुति ने बताया कि वह इस समय सिंगल हैं और किसी के साथ मिंगल करने का कोई इरादा नहीं रखतीं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे अपनी जिंदगी का आनंद ले रही हैं।
चर्चा में थी ब्रेअकप की खबरें
बता दें कि, श्रुति और संतानु के बीच की खबरें पहले से ही चर्चा में थीं, लेकिन अब श्रुति के इस खुलासे से उनके प्रशंसकों को उनके रिश्ते की स्थिति के बारे में स्पष्टता मिल गई है। श्रुति ने इस दौरान अपने और शांतनु के बीच की निजी बातों को साझा नहीं किया, लेकिन यह जरूर बताया कि वे अपने पेशेवर जीवन पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कमल हासन के बेटी श्रुति हासन लंबे समय से शांतनु हजारिका के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन अब दोनों साथ नहीं हैं। श्रुति के रिश्ते में परेशानियों को लेकर काफी समय से खबरें आ रही थीं लेकिन अब उन्होंने इस पर खुद रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने अपने ब्रेकअप की पुष्टि की है। यह जोड़ी कुछ समय से डेटिंग कर रही थी और अलग होने से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में भी थी। दोनों ने पिछले महीने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था। हालांकि, श्रुति ने ब्रेकअप पर कमेंट करने से परहेज किया था, लेकिन अब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी पुष्टि की है।
इंस्टाग्राम पर एएमए सेशन के दौरान श्रुति से पूछा गया कि क्या वह सिंगल हैं या कमिटेड हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे इन सवालों का जवाब देने में मजा नहीं आता, लेकिन मैं पूरी तरह से अकेली हूं, घुलने-मिलने को तैयार नहीं हूं, केवल काम कर रही हूं और अपनी जिंदगी जी रही हूं।’

Facebook



