अभिषेक ने करिश्मा को किया इग्नोर तो बहन श्वेता बच्चन ने गले गलाकर की अगुवानी

अभिषेक ने करिश्मा को किया इग्नोर तो बहन श्वेता बच्चन ने गले गलाकर की अगुवानी

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 11:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड में ब्रेकअप आम बात है, पर यह ख़ास तब बनती है जब दो मश्हूर कलाकारों का ब्रेकअप होता है। जैसे अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई टूटने की भी खूब चर्चा हुई थी। सगाई टूटने के बाद से ही दोनों ने एक-दूसरे को नजरअंदाज करना शुरु करने लगे थे। हाल ही में श्वेता बच्चन ने अपना एक क्लोदिंग ब्रांड शुरू किया है। इसकी लॉन्चिंग में श्वेता और पूरा बच्चन परिवार शामिल था । श्वेता ने बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज के अलावा करिश्मा कपूर को भी इनॉगरेशन में इनवाइट किया था। करिश्मा ब्लैक शिमर का सूट पहन इवेंट में पहुंचीं ।

यह भी पढ़ें : बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से इस वर्ष अब तक 1400 से ज्यादा लोगों की मौत

अभिषेक इस इवेंट में पत्नी ऐश्वर्या के साथ पहुंचे थे। जब वो दोनों मीडिया को पोज दे रहे थे तो करिश्मा सामने ही खड़ी थीं लेकिन अभिषेक ने उन्हें इग्नोर किया और ऐश्वर्या को लेकर वहां से चलते बने। वहीं अभिषेक की बहन श्वेता और करिश्मा काफी अच्छे दोस्त हैं। श्वेता ने करिश्मा का गले लगाकर स्वागत किया और दोनों ने मीडिया को पोज भी दिया। जबकि ऐश के आने पर श्वेता ने कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई।

यह भी पढ़ें : आईआईटी बॉम्बे की स्टडी रिपोर्ट-बड़ी कंपनियों के भी नमक शुद्ध नहीं,नमक के साथ प्लास्टिक खा रहे हैं आप

इसको लेकर सोशल मीडिया पर उनका मजाक भी उड़ा।  यूजर्स ने कहा कि श्वेता की अपनी भाभी ऐश से ज्यादा करिश्मा से दोस्ती है। करिश्मा इवेंट पर काफी देर तक थी और सुहाना खान, शनाया कपूर और अनन्या पांडे के साथ भी पोज दिए। करिश्मा के अलावा इवेंट में अमृता अरोड़ा, गौरी खान, अथिया शेट्टी और कियारा आडवाणी भी पहुंची थीं। वहीं अमिताभ बच्चन, नव्या नवेली और जया बच्चन भी अपने रॉयल अवतार में नजर आए ।

वेब डेस्कIBC24