Nidhi Agerwal Viral Video/ image source: x
Nidhi Agrawal Viral Video: हैदराबाद में 17 दिसंबर की रात आयोजित एक फिल्मी कार्यक्रम के बाद अभिनेत्री निधि अग्रवाल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘राजा साब’ के म्यूजिक लॉन्च इवेंट के दौरान हुई, जिसमें निधि अग्रवाल भी शामिल थीं। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही अभिनेत्री बाहर निकलीं, वहां मौजूद बड़ी संख्या में पुरुष फैंस ने उन्हें घेर लिया।
A disturbing incident where actress Nidhi Agarwal was mobbed by so-called fans after a film event exposes the ugly reality of how women are treated in our society. Actresses are wrongly seen as public property, and such behavior must not go unpunished. Those responsible should be… pic.twitter.com/HGXIgnSi6z
— NewsX World (@NewsX) December 18, 2025
Nidhi Agrawal Viral Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ फोटो और वीडियो लेने की होड़ में अचानक बेकाबू हो जाती है। कई लोग मोबाइल फोन लेकर एक्ट्रेस के बेहद करीब पहुंच जाते हैं, जिससे स्थिति अव्यवस्थित हो जाती है। भीड़ के बीच से निकलने की कोशिश में निधि अग्रवाल को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी नाकाफी नजर आई, जिससे हालात और बिगड़ते चले गए।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि निधि अग्रवाल मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन करती हैं, लेकिन कुछ ही पलों में भीड़ आक्रामक हो जाती है। लोग फोटो क्लिक करने के लिए एक-दूसरे को धक्का देने लगते हैं और इसी दौरान अभिनेत्री भीड़ के घेरे में फंस जाती हैं। कुछ लोग उन्हें जबरन आगे बढ़ाने की कोशिश करते हुए धक्का-मुक्की करते नजर आते हैं। हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि एक्ट्रेस को अपनी कार तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
Nidhi Agrawal Viral Video: वीडियो में यह भी दिखाई देता है कि कार में बैठते वक्त निधि अग्रवाल बेहद परेशान और असहज नजर आती हैं। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने वीडियो को साझा करते हुए भीड़ के व्यवहार पर सवाल खड़े किए हैं। कई लोगों ने इस घटना को महिला सुरक्षा से जोड़ते हुए आयोजकों और सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल उठाए हैं। वीडियो के वायरल होते ही यह मामला चर्चा का विषय बन गया है और फिल्मी आयोजनों में सेलेब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है।