Home » Entertainment » Neha Kakkar & Tony Kakkar's 'Lollipop Candy Shop' Sparks Controversy on Social Media
Lollipop Song Controversy: टोनी कक्कड़ ने फैंस को दिया जवाब, 2 मिनट 31 सेकेंड के ‘लॉलीपॉप’ पर बोले “जितना गाली देना है दो, लेकिन..
नेहा और टोनी कक्कर का नया गाना 'लॉलीपॉप… कैंडी शॉप' 15 दिसंबर को रिलीज हुआ और यूट्यूब पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इसे अश्लील और बेहूदा बताया जा रहा है। ट्रोल्स की आलोचना पर टोनी ने कहा, "जितना गाली देना है दो, बस व्यूज दो," वहीं नेहा ने इंस्टाग्राम पर चिल करते हुए रील शेयर कर जवाब दिया।
Publish Date - December 19, 2025 / 12:14 PM IST,
Updated On - December 19, 2025 / 12:16 PM IST
Lollipop Song Controversy / Image Credit : Youtube
HIGHLIGHTS
नेहा और टोनी कक्कर का नया गाना 'लॉलीपॉप… कैंडी शॉप' यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने गाने को अश्लील और बेहूदा बताया।
टोनी कक्कर और नेहा ने ट्रोलर्स को अलग-अलग अंदाज में जवाब दिया।
Lollipop Song Controversy बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ अपने अतरंगी और चटपटे गाने के लिए जाने जाते है। दोनों भाई बहन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उनका नया गाना ‘लॉलीपॉप… कैंडी शॉप’ 15 दिसंबर को रीलीज़ हुआ और जब से ‘लॉलीपॉप कैंडीशॉप’ गाना रिलीज हुआ है तब से यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है। कई लोग इस गाने के स्टेप्स और लिरिक्स को अश्लील बता रहे हैं। जनता से मिल रहे गुस्से और ट्रोलिंग पर नेहा के भाई टोनी ने जवाब दिया।
ऐसी है यूजर्स के रिएक्शन
Lollipop Song Controversy गाने को नेहा और टोनी ने साथ में गाया है, जबकि लिरिक्स टोनी कक्कड़ ने लिखे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि नेहा के स्टैंडर्ड दिन-ब-दिन गिरते जा रहे हैं और ऐसे गाने उनकी पसंद के नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा कि उन्हें रोमांटिक और सेड सॉन्ग्स पसंद हैं, लेकिन इस तरह के गानों की ज़रूरत नहीं है।
जितना गाली देना है दो, बस व्यूज दो
Lollipop Song Controversy इस विवाद के बीच टोनी कक्कड़ ने निशाना साधने वालों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, जितना गाली देना है दो, बस व्यूज दो! वहीं नेहा कक्कड़ ने भी चुप रहकर जवाब दिया और इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की। टोनी का ये बयान सुन ट्रोलर्स भी भड़क गए हैं और लगातार गाने को अश्लील, गंदा और बेहूदा जैसे शब्द इस्तेमाल कर ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भले ही ये सॉन्ग वायरल हो रहा है लेकिन इसे पसंद नहीं किया जा रहा। कईयों ने इसे K-Pop म्यूजिक की फर्स्ट कॉपी कहा। वही उनकी बहन नेहा कक्कड़ अपने करीबियों के साथ चिल कर रही हैं, हाथ में कॉफी का कप लिए चीयर्स कर रही हैं और बैकग्राउंड में उनका गाना ‘लॉलीपॉप’ बज रहा है। फैंस का कहना है कि इस तरह नेहा ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दे दिया।