Happy Birthday Siddharth : श्रुति हासन और सामंथा रुथ प्रभु के साथ रिलेशन में रहे सिद्धार्थ, नहीं पहुंच पाई शादी तक बात…

Happy Birthday Siddharth : श्रुति हासन और सामंथा रुथ प्रभु के साथ रिलेशन में रहे सिद्धार्थ, नहीं पहुंच पाई शादी तक बात...

Happy Birthday Siddharth : श्रुति हासन और सामंथा रुथ प्रभु के साथ रिलेशन में रहे सिद्धार्थ, नहीं पहुंच पाई शादी तक बात…
Modified Date: April 17, 2023 / 08:10 am IST
Published Date: April 17, 2023 8:00 am IST

मुंबई । आज तमिल सिनेमा के धाकड़ अभिनेता सिद्धार्थ का 44वां जन्मदिन मना रहे है। सिद्धार्थ कि गिनती भले ही आज साउथ के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर या फिर साउथ के टॉप एक्टर के रुप में ना हो लेकिन उनमें अभिनय कला कूट कूट कर भरा हुआ है। सिद्धार्थ अपने हर किरदार को शिद्दत से निभाने वाले एक्टर है। अपने दो दशक के लंबे चौडे़ करियर में उन्होंने ढेर सारी फिल्मों में ऑइकानिक रोल प्ले किया है।

यह भी पढ़े : India News Today 17 April Live Update: बस और ट्रैक्टर में हुई जोरदार भिड़ंत, हादसे में 7 से 8 लोग घायल, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम 

सिद्धार्थ अपने बेबाक बोल के लिए जाने जाते है। एक्टर हर मुद्दे पर अपना पक्ष रखत है। कई बार उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ता है।सिद्धार्थ उन एक्टर के लिस्ट में शुमार है जिनकी हाजिर जवाबी और बात करने का सेंस काफी शानदार है। सिद्धार्थ अपने अफेयर्स के लिए भी चर्चा में रहते है। श्रुति हासन से लेकर समांथा इनके साथ रिलेशन में रह चुकी है। सिद्धार्थ ने साल 2003 में मेघना नारायण से शादी की थी लेकिन 2007 में इनका तलाक हो गया।

 ⁠

यह भी पढ़े :  Happy Birthday Siddharth : श्रुति हासन और सामंथा रुथ प्रभु के साथ रिलेशन में रहे सिद्धार्थ, नहीं पहुंच पाई शादी तक बात… 

सिद्धार्थ को बोम्मारिलू, रंग दे बसंती, अरुवम, जिगरथंडा, नुव्वोस्तानांते नेनोददंताना और आयथा एझुथु जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। अक्षय की बच्चन पांडे और अजय की युवा, श्रुति हासन की रमैया वस्तावैया सिद्धार्थ के फिल्मों के ही हिंदी रीमेक है।

यह भी पढ़े :  इन राशियों पर बनेगा ‘शुभ लक्ष्मी योग’, जातकों को होगी धन की प्राप्ति, हो जाएंगे मालामाल 


लेखक के बारे में