Sidhu Moose Wala’s parents blessed with baby boy : सिद्धू मूसेवाला के घर आई खुशियों की बहार, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, यहां देखें तस्वीर
Sidhu Moose Wala's parents blessed with baby boy : सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है।
Sidhu Moose Wala's parents blessed with baby boy
चंडीगढ़ : Sidhu Moose Wala’s parents blessed with baby boy : दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के घर में एक बार फिर से खुशियां आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
मूसेवाला के पिता ने शेयर की तस्वीर
Sidhu Moose Wala’s parents blessed with baby boy : सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने नन्हें बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।’
View this post on Instagram
▶️दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजी
▶️ मां चरण कौर ने बेटे को दिया जन्म #SidhuMooseWala #charankaur #BalkaurSingh #ViralVideo pic.twitter.com/BHcXBmf5Gt
— IBC24 News (@IBC24News) March 17, 2024
29 मई 2022 को की गई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
Sidhu Moose Wala’s parents blessed with baby boy : बता दें कि, फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में मशूहर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में महिंद्रा बोलेरो और टोयोटा कोरोला दो मॉड्यूल का इस्तेमाल हुआ था। इस हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता के इकलौते संतान थे। ऐसे में उनके माता-पिता ने परिवार के वारिस की खातिर आईवीएफ तकनीक के जरिये गर्भधारण का फैसला लिया था। सिद्धू के भाई के जन्म की खबर सामने आते ही मूसेवाला के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

Facebook



