‘तारक मेहता…’ की ‘सोनू’ ने लगाया ग्लैमर का तड़का, रियल लाइफ में भी है बेहद हॉट
'Sonu' of 'Taarak Mehta...' Palak Sidhwani added glamor 'तारक मेहता...' की 'सोनू' ने लगाया ग्लैमर का तड़का, रियल लाइफ में भी है बेहद हॉट
'Tarak Mehta' fame 'Sonu' spilled pain, said these deep things ..
‘Sonu’ of ‘Taarak Mehta…’ : नई दिल्ली। पलक सिधवानी टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से घर-घर पॉपुलर हो चुकी हैं। अब तो उन्हें बच्चा-बच्चा पहचान चुका है। ऐसे में पलक की फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है। इस वजह से पलक शो के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
Read more: प्यार चढ़ा परवान! इश्क में टीचर ने करा लिया जेंडर चेंज, नेशनल प्लेयर संग लिए सात फेरे

Palak Sidhwani
बता दें कि इन दिनों पलक गोवा में छुट्टियां मना रही हैं। पलक जब से गोवा गई हैं, तभी से वह लगातार अपनी तस्वीरें वहां से शेयर करती नजर आ रही हैं। एक बार फिर पलक ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें गोवा से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
‘Sonu’ of ‘Taarak Mehta…’ : पलक के शेयर करते ही उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं। पलक की इन तस्वीरों पर उनके चाहने वाले जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। फैंस लगातार पलक की तस्वीरों पर कमेंट कर उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। पलक की इन तस्वीरों पर अब तक हजारों लाइक्स आ चुके हैं।

Palak Sidhwani

Facebook



