सड़क किनारे गाना गाने वाले दिव्यांग के लिए मसीहा बने सोनू सूद! दिया नौकरी का ऑफर

Sonu Sood gave job to Divyang: वायरल वीडियो में मकसूद ने नौकरी की मांग की थी, अब बॉलीवुड सुपरस्टार सोनू सूद ने मकसूद के लिए नौकरी दिला दिया है। लेकिन मकसूद ने कहा कि वह इंडियन आइडल या सारेगामा के मंच तक जाना चाहता है।

सड़क किनारे गाना गाने वाले दिव्यांग के लिए मसीहा बने सोनू सूद! दिया नौकरी का ऑफर
Modified Date: December 4, 2022 / 05:55 am IST
Published Date: December 4, 2022 5:55 am IST

Sonu Sood gave job to Divyang: बोकारो। लॉकडाउन के समय गरीबों की मदद कर सुर्खियों में आने वाले अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर अपनी जिंदादिलीा का ​परिचय दिया है। दरअसल, इंडियन आइडल के मंच पर गाना गा चुके मोहम्मद मकसूद का सड़क किनारे गाना गाते हुए वीडियो वायरल हुआ था, वह घर चलाने के लिए सड़क किनारे लोगों का मनोरंजन कर पैसे जुटाता है। वायरल वीडियो में मकसूद ने नौकरी की मांग की थी, अब बॉलीवुड सुपरस्टार सोनू सूद ने मकसूद के लिए नौकरी दिला दिया है। लेकिन मकसूद ने कहा कि वह इंडियन आइडल या सारेगामा के मंच तक जाना चाहता है।

read more: MP में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच चेतावनी, साधु-संत करेंगे चक्काजाम

बता दें कि मकसूद को पटना स्थित एक स्कूल में बतौर म्यूजिक टीचर काम करने का ऑफर मिला है, लेकिन अब मकसूद का इरादा बदला-बदला दिख रहा है, उसे यह ऑफर पसंद नहीं आ रहा।

 ⁠

दरअसल सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मकसूद भाई को नौकरी और रहने के लिए जगह करवा दिया हूं, अब सड़क किनारे नहीं अपने घर पर गाना गाना और सबको सिखाना’ वहीं, मकसूद ने बताया कि सोनू सूद के ऑफिस से कॉल आया था, पटना में एक स्कूल में नौकरी की बात कही गई, लेकिन सैलरी को लेकर कुछ नहीं बताया गया है। उसने कहा कि वह परिवार के किसी सदस्य के लिए नौकरी की मांग कर रहा था, ताकि घर चल सके।

पैरों से दिव्यांग है मकसूद

बता दें कि गोमिया के झरकी का रहने वाला मोहम्मद मकसूद दोनों पैरों से दिव्यांग है, वह 2017 में इंडियन आइडल के 24वें राउंड तक पहुंचा था, उसके बाद शो के मेंटर सुरेश वाडेकर उसे अपने घर ले गए, वहां उसने वाडेकर से गायकी के और भी गुर सीखे, लेकिन कोरोना काल में उसे मुंबई से घर भेज दिया गया।

read more: घर में पारिवारिक कलह, ऊपर से कर्ज का बोझ, छुटकारा पाने करें ये उपाय


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com