साउथ सुपरस्टार सूर्या छत्तीसगढ़ में करेंगे अपनी नई फिल्म की शूटिंग…
साउथ सुपरस्टार सूर्या छत्तीसगढ़ में करेंगे अपनी नई फिल्म की शूटिंग : south superstar suriya will shoot new film in chhattisgarh, akshay kumar join team 2 octuber
मुंबई । पैन इंडिया फिल्मों के आने से सिनेमा जगत में बहुत बदलाव हुए है। अब दर्शक कंटेंट ओरिएंटेड फिल्मों को देखना पसंद करते है। जिस फिल्म में स्टोरी नहीं है उसे वे एक सिरे से नकार देते है। जिसके वर्तमान समय में कई उदाहारण हमको देखने को मिले है। अब इंडियन फिल्मों साउथ और नॉर्थ के बीच की दूरी मिट गई है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read more : क्या आपने देखा है ‘अंजलि भाभी’ का ऐसा अवतार, तस्वीरें देख बेकाबू हो जाएंगे आप
साउथ की ढेर सारी फिल्में अब नॉर्थ में शूट हो रही है। आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे है। उस फिल्म का नाम सोरारई पोटरु है। जो तमिल की सुपरहिट फिल्म है। सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक किया जा रहा है। इसमें अक्षय औऱ राधिका मदान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। अभी तक फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है। जिसके कारण फिलहाल इसे सोरारई पोटरु हिंदी ही कहा जा रहा है।
Read more : अब चलेगा ‘खाने को बोले ना….ना…’ अभियान, कलेक्टर ने दिए निर्देश, पालन करने होंगे ये जरुरी नियम
फिल्म की शूटिंग अक्टूबर माह के पहले सप्ताह से होगी। अक्षय कुमार 2 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे। रायगढ़ जिले में फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग होगी। फिल्म में तमिल सुपरस्टार सूर्या भी स्पेशल रोल में दिखेंगे। सूर्या इस फिल्म में बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर जुड़ रहे है। इस फिल्म का निर्माण सूर्या की प्रोडक्शन कंपनी डी 2 एंटरटेनमेंट के बैनर तले होगा।

Facebook



