शाहरुख की तरह साउथ सुपरस्टार खरीदेंगे आईपीएल टीम, जल्द हो सकता है नाम का ऐलान…

शाहरुख की तरह साउथ सुपरस्टार खरीदेंगे आईपीएल टीम, जल्द हो सकता है नाम का ऐलान : South superstar Ramcharan Teja will buy IPL team

शाहरुख की तरह साउथ सुपरस्टार खरीदेंगे आईपीएल टीम, जल्द हो सकता है नाम का ऐलान…
Modified Date: May 22, 2023 / 11:27 pm IST
Published Date: May 22, 2023 11:27 pm IST

मुंबई । ट्रिपल आर की सफलता के बाद राम चरण अपनी नई फिल्म के शूटिंग में व्यस्त है। एक्टर का नाम आए दिन किसी ना किसी वजह से सु्र्खियां में रहता है।देश में इन दिनों आईपीएल छाया हुआ है। इसी बीच एक खबर फिर से वायरल हो रही है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि रामचरण जल्द ही अपनी आईपीएल टीम का ऐलान करने वाले है। राम की टीम आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच खेलेगी।

यह भी पढ़े : उर्वषी रौतेला ने ब्लू आउटफिट दिए कातिलाना पोज, बोल्ड वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश

कथित तौर पर, यह पता चला कि राम चरण ने विजाग वारियर्स नामक आईपीएल में एक नई टीम शुरू करने का फैसला किया है जो आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। विजाग वारियर्स आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए गर्व का स्रोत बन सकता है और साथ ही आईपीएल में उत्साह भी बढ़ा सकता है। वर्तमान में, सनराइजर्स हैदराबाद तेलुगु राज्यों से आईपीएल में एकमात्र टीम है और काव्या मारन के स्वामित्व में है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : RCB का साथ छोड़ेंगे विराट कोहली? एक ट्वीट ने मचाया क्रिकेट जगत में तहलका 

यदि राम चरण एक आईपीएल टीम के मालिक बन जाते हैं, तो वह नीता अंबानी, शाहरुख खान और प्रीति जिंटा जैसे सफल फ्रेंचाइजी मालिकों की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने आईपीएल प्रायोजन और अन्य राजस्व धाराओं से काफी लाभ कमाया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में