Akshara Singh live program: अक्षरा सिंह के लाइव कार्यक्रम में मची भगदड़, भीड़ ने फेंकी कुर्सियां, बुलानी पड़ी पुलिस, जानें क्या है मामला
Akshara Singh live program: अक्षरा सिंह के लाइव कार्यक्रम में मची भगदड़, भीड़ ने फेंकी कुर्सियां, बुलानी पड़ी पुलिस, जानें क्या है मामला

जौनपुर। Akshara Singh live program अपने गानों से लोगों को लोगों को दीवाना बनाने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। जब भी अक्षरा सिंह की गाना चलता है लोग झूम उठते है। इसी क्रम अक्षरा सिंह के गाने गाते ही अचानक बवाल मच गया। देखते ही देखते हंगामा बवाल में तब्दील हो गया। लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां उठाकर फेंकने लगे। हालत इस कदर हो गया कि पुलिस और कार्यक्रम में मौजूद 300 से अधिक बाउंसर भी कुछ नहीं कर पाए।
Akshara Singh live program मिली जानकारी के अनुसार, गणेश उत्सव के अवसर पर जौनपुर में अक्षरा सिंह का प्रोग्राम चल रहा था। इस दौरान अक्षरा सिंह गाने भी गाए। जब एक्ट्रेस ने तीसरा गाना की शुरुआत की तो इतने में ही बवाल मच गया। घटना बुधवार शाम की है।
इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। भीड़ को देखते हुए कड़ा इंतजाम भी था। अक्षरा सिंह स्टेट पर आईं। उन्होंने शुरुआत में दो गाने गाए तब तक सब ठीक ठाक ही था। अक्षरा सिंह ने जैसे ही तीसरा गाना लहंगा लखनऊवा गाया तो हंगामा शुरू हो गया। देखते ही देखते भीड़ ने बवाल कर दिया