Actress Kelley Mack Passes Away: टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस का निधन, मात्र 33 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Actress Kelley Mack Passes Away: मशहूर टीवी शो 'द वॉकिंग डेड' और 'शिकागो मेड' की एक्ट्रेस केली मैक का निधन हो गया है।

Actress Kelley Mack Passes Away: टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस का निधन, मात्र 33 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Actress Kelley Mack Passes Away/Image Credit: itskelleymack Instagram

Modified Date: August 6, 2025 / 10:24 am IST
Published Date: August 6, 2025 10:20 am IST
HIGHLIGHTS
  • टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस केली मैक का निधन हो गया है।
  • केली मेक ने 33 साल की उम्र में सिनसिनाटी में अपने गृहनगर में अंतिम सांस ली।
  • टीवी शो 'द वॉकिंग डेड' और 'शिकागो मेड' ने केली को अलग पहचान दिलाई थी।

नई दिल्ली: Actress Kelley Mack Passes Away: मनोरंजन जगत से एक बड़ी और दुखद खबर निकलकर सामने आई है। इस खबर के सामने आने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल, मशहूर टीवी शो ‘द वॉकिंग डेड’ और ‘शिकागो मेड’ की एक्ट्रेस केली मैक का निधन हो गया है। केली मेक ने 33 साल की उम्र में सिनसिनाटी में अपने गृहनगर में अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के अनुसार, केली को Glioma नाम की एक गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं, जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम में होने वाला एक तरह का कैंसर है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी, कई जिलों में रेड अलर्ट, पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, वायुसेना से मांगी गई मदद

बहन ने दी केली के निधन की जानकारी

Actress Kelley Mack Passes Away: आपको बता दें कि, एक्ट्रेस केली की बहन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक भावुक पोस्ट करते हुए इस खबर की पुष्टि की हैं। उन्होंने लिखा, “बहुत ही गहरे दुख के साथ हम अपनी प्यारी केली के निधन की सूचना दे रहे हैं। एक बहुत ही उज्ज्वल और चमकता सितारा अब हमेशा के लिए चला गया है।” उन्होंने आगे बताया कि केली ने अपने आखिरी पल परिवार और प्रियजनों के बीच शांति से बिताए। बहन ने केली को एक बहुत बहादुर इंसान बताते हुए कहा, “मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि वह कितनी बहादुर थी, मुझे उस पर बहुत गर्व है।”

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kelley Mack (@itskelleymack)

यह भी पढ़ें: Moahmmed Siraj Stats: स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज बनेंगे ACP!.. आखिरी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रमोशन की उठी मांग

कैसा रहा केली मैक का करियर

Actress Kelley Mack Passes Away: आपको बता दें कि, केली मैक का जन्म 10 जुलाई 1992 को सिनसिनाटी में हुआ था। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था।
उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 2018-19 में ‘द वॉकिंग डेड’ के 9वें सीजन में ‘एडी’ के किरदार से मिली। इसके अलावा उन्होंने ‘9-1-1’, ‘शिकागो’ और ‘मॉडर्न फैमिली’ जैसे कई लोकप्रिय शो में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।

इतना ही नहीं केली ने ऑस्कर विजेता एनिमेटेड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: इंटू द स्पाइडर-वर्स में ‘ग्वेन स्टेसी’ के किरदार को अपनी आवाज दी थी। एक्टिंग के अलावा केली ने कई शॉर्ट फिल्मों को प्रोड्यूस, डायरेक्ट और एडिट भी किया था। केली मैक का इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह जाना मनोरंजन जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके काम के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.