स्त्री की कमाई का कलेक्शन बेकाबू, हाउसफुल चल रही फिल्म

स्त्री की कमाई का कलेक्शन बेकाबू, हाउसफुल चल रही फिल्म

स्त्री की कमाई का कलेक्शन बेकाबू, हाउसफुल चल रही फिल्म
Modified Date: December 4, 2022 / 02:22 am IST
Published Date: December 4, 2022 2:22 am IST

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्त्री ने शुरुआती 6 दिनों में 54 करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी है। हॉरर कॉमेडी का तड़का लोगों को इतना भाया कि फिल्म रिलीज के बाद से फिल्म देखने दर्शकों की भीड़ कम नहीं हो रही है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने अपने शानदार अभिनय से लोगों को दिल जीत लिया। 

पढ़ें-करण जौहर ने समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म वीकेंड के बाद भी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म की कमाई 6 दिन में 50 करोड़ से पार हो गई है।

 ⁠

पढ़ें-परमाणु हथियार बनाने की रेस में भारत से आगे निकला पाकिस्तान

फिल्म में दूसरे किरदारों ने भी अपना रोल बखूबी निभाया है। यही वजह है कि फिल्म अब भी हाउस-फुल चल रही है।  फिल्म ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘स्त्री’ ने 6वें दिन 6.55 करोड की कमाई की। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 6.65 करोड़, शनिवार को 10.50 करोड़, रविवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिली और इसने 14.25 करोड़ रुपये बटोरे। पहले वीकएंड पर फिल्म ने 31.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया और सोमवार को इसकी कमाई 8.50 करोड़ रुपये रही। मंगलवार को फिल्म के खाते में 6.37 करोड़ रुपये आए, जबकि 6वें दिन फिल्म ने 6.55 करोड़ की कमाई की. फिल्म शुरुआती 6 दिनों में कुल 54.89 करोड़ का बिजनेस कर डाला है। 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में