क्या किसान बनेंगी शाहरुख़ की बेटी सुहाना? ‘खेती’ के नाम पर खरीदा डेढ़ एकड़ जमीन, कीमत जानकर चौंक जायेंगे आप भी…

क्या किसान बनेंगी शाहरुख़ की बेटी सुहाना? ‘खेती’ के नाम पर खरीदा डेढ़ एकड़ जमीन, कीमत जानकर चौंक जायेंगे आप भी…

Suhana Khana bought valuable land in Alibaug

Modified Date: June 23, 2023 / 03:17 pm IST
Published Date: June 23, 2023 3:12 pm IST

मुंबई: बॉलीवुड के सेलेब्रिटीज़ खर्च करने में किसी से पीछे नहीं रहते। लग्जरी लाइफ जीने के लिए अक्सर बॉलीवुड के स्टार बड़ी राशि प्रॉपर्टी खरीदने, कार और घूमने-फिरने में करते हैं। कुछ महीने पहले ही सिने जगत की हिट जोड़ी रणबीर-दीपिका और क्रिकेट की दुनिया के किंग विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का ने मुंबई के अलीबाग इलाके में प्रॉपर्टी खरीदने में करोड़ो रूपये इन्वेस्ट किया था। अलीबाग इंडियन सेलेब्रिटीज के लिए हमेशा से पसंदीदा स्पॉट भी रहा है। (Suhana Khana bought valuable land in Alibaug) यहाँ कई बड़े सिने सितारों का बंगला और जमीन है।

100 रुपए लेकर एक्टर बनने पहुंचे मुंबई, स्कूटर बेच चलाया काम, जानें इस एक्टर का बॉलीबुड से राजनीति तक का सफर

Shah Rukh Khan's daughter Suhana will farm?, buy crores of land; Stay in Bollywood or not? – Marathi News | Actress Suhana Khan buys farm land in Alibaug for 12 crore Marathi news

 ⁠

सुहाना ने खरीदी जमीन

वही ख़बरों की मानें तो बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी अलीबाग में प्रॉपर्टी पर बड़ा इन्वेस्ट किया है। उन्होंने इस इलाके में 1.5 एकड़ जमीन खरीदी है। इसकी कीमत 12.91 करोड़ रुपये यानी करीब 13 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। सुहाना महज 23 साल की है। आईपीएल में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सपोर्टिंग स्टाफ के साथ नजर आने के बाद सुहाना लिमलाइट में आई थी, वही अब इस नए प्रॉपर्टी इन्वेस्ट ने सुहाना को चर्चा में ला दिया है। बता दें कि सुहाना शाहरुख़-गौरी खान की इकलौती बेटी है। इसके अलावा आर्यन और अब्राम दो बेटे है। सुहाना ने अपनी पढ़ाई अमेरिका में की है।

ये है फलों की महारानी ‘मल्लिका-ए-आम नूरजहां’ 

खेती के लिए जमीन

इस प्रॉपर्टी को लेकर सबसे ज्यादा हैरानी इस बात को लेकर जताई जा रही है कि इसकी खरीद खेती के नाम पर की गई है यानी जमीन के कागजात पर ‘फर्म लैंड’ लिखा हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना की इस जमीन पर 2,218 स्क्वायर फीट में एक घर भी बना हुआ है। (Suhana Khana bought valuable land in Alibaug) स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस बेशक़ीमती जमीन की खरीद के दौरान स्टाम्प ड्यूटी पर 77.46 लाख रुपए खर्च हुए है। सबसे खास बात की इसी जमीन से करीब दस मिनट की दूरी पर शाहरुख़ भी बंगला है जहाँ वह अक्सर जश्न मनाने पहुँचते है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown