100 रुपए लेकर एक्टर बनने पहुंचे मुंबई, स्कूटर बेच चलाया काम, जानें इस एक्टर का बॉलीबुड से राजनीति तक का सफर

Raj Babbar Birthday 71 साल के हुए हिंदी फिल्मों के अभिनेता और राज्यसभा सांसद राज बब्बर, जानिए क्या है राज बब्बर की दिलचस्प जिंदगी की कहानी

  •  
  • Publish Date - June 23, 2023 / 02:18 PM IST,
    Updated On - June 23, 2023 / 02:18 PM IST

Raj Babbar Birthday: बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर का आज जन्मदिन है ,वो एक ऐसे एक्टर है जिनकी गिनती इंडस्ट्री के दमदार एक्टर्स में होती है। आपको बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 70 के दशक में की थी। लेकिन 1980 में आई फिल्म ‘इंसाफ का तराजू’ से सुर्खियों में आईं। इस फिल्म के हिट होने के बाद वह स्टार बन गए और फिर ‘निकाह’, ‘मैं आवारा हूं’ जैसी कई हिट फिल्में देनी शुरू कर दीं। इतना ही नहीं, उन्हें ‘नमक हलाल’ में भी कास्ट किया गया था। 1982 में आई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, परवीन बाबी, शशि कपूर और स्मिता पाटिल अहम भूमिका में थे। लेकिन ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से उनके हाथ से ये फिल्म निकला गई थी।

यहां से हुई फिल्मों की शुरूआत

Raj Babbar Birthday: राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को उत्तर प्रदेश के टुंडला में हुआ था। उन्होंने आगरा के फैज-ए-आलम इंटर कॉलेज से अपनी पढ़ाई की थी। एक्टिंग में रुचि होने के कारण उन्होंन 1975 में दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया। इसके बाद वह मुंबई पहुंचे। यहां उन्हें अपनी पहली फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ मिली। लेकिन उन्हें फिल्म ‘इंसाफ का तराजू’ से प्रसिद्धि मिली, जिसमें उन्होंने एक बलात्कारी का किरदार निभाया था। इस फिल्म के बाद राज बब्बर निर्देशक बीआर चोपड़ा के पसंदीदा एक्टर बन गए और उनकी लगभग हर फिल्म में नजर आने लगे। राज बब्बर ऐसे एक्टर थे जो विलेन से लेकर हीरो तक सभी किरदारों में फिट हो जाते थे। अपने फिल्मी करियर में राज बब्बर ने कई हिट फिल्में दीं, जिनमें ‘प्रेम गीत’, ‘उमराव जान’, ‘निकाह’, ‘अगर तुम ना होते’, ‘मजदूर’, ‘मेहंदी’, ‘आज की आवाज’, ‘हकीकत’, ‘सलमा’ सहित अन्य हैं।

ऐसा रहा बब्बर का सफर

Raj Babbar Birthday: राज बब्बर ने 1975 में ने नादिरा से शादी की। लेकिन फिल्म ‘आज की आवाज’ के दौरान उनकी स्मिता पाटिल के साथ नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने 1986 में अपना घर छोड़कर स्मिता पाटिल से शादी कर ली। उसी साल उनके बेटे प्रतीक बब्बर का जन्म होने के बाद 13 दिसंबर 1986 को स्मिता पाटिल का निधन हो गया। स्मिता के निधन के बाद राज फिर से पहली पत्नी नादिरा के पास वापस लौट गए। राज बब्बर 1989 में जनता दल में शामिल होकर राजनीति में आ गए। बाद में वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए और आगरा के सांसद चुने गए। वह राज्यसभा के सदस्य भी रहे। साल 2006 में राज बब्‍बर SP पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

ऐसे हाथ से निकली थी नमक हलाल

Raj Babbar Birthday: दरअसल, डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने ‘नमक हलाल’ में अमिताभ बच्चन के साथ विनोद खन्ना को लेने का प्लान बनाया था। लेकिन अक्षय खन्ना के पिता ने उनके रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। ऐसे में डायरेक्टर ने फिर सोचा कि वह उनकी जगह राज बब्बर को कास्ट करेंगे। उसने राज को भी बुला लिया। लेकिन अभिनेता मेहरा जैसे दिग्गज निर्देशक के साथ काम करने से डर रहे थे और इस प्रस्ताव से खुश नहीं थे।

100 रुपये लेकर मुंबई पहुंचे थे

Raj Babbar Birthday: गौरतलब है कि पहले प्रतीक बब्बर के पिता दिलीप कुमार की फिल्म का हिस्सा बने थे, लेकिन आखिरी वक्त में बात नहीं बन पाई तो राज दुविधा में थे। उन्होंने प्रकाश से पूछा कि क्या उन्हें एक साल के लिए मुंबई में रहने के लिए जगह मिल सकती है। इसके बाद मेकर्स ने उन्हें फ्लाइट के टिकट भेजे और राज बब्बर सिर्फ कुछ रुपय लेकर ही मुंबई आ गए थे। तब उनके पास एक स्कूटर था जिसे उन्होंने बेच दिया था और उससे जो पैसे मिले थे वो उसने अपनी पत्नी को दे दिए थे। उस समय उनकी बेटी का जन्म हुआ ही था।

राज बब्बर की हैंडआउट फिल्म

Raj Babbar Birthday: जब राज बब्बर को लग रहा था कि सब कुछ ठीक चल रहा है, तो राज को ‘नमक हलाल’ से बाहर कर दिया गया। क्योंकि कई लोग उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे। इसके बाद राज प्रकाश मेहरा से कहते हैं कि उन्होंने उनके साथ काम करने का वादा किया था। उन्हें कम से कम एक साल तक मुंबई में रहने की इजाजत दी जानी चाहिए। इसके बाद प्रकाश मेहरा राजी हो गए। अब जो रोल इनको मिलने वाला था। मेकर्स ने उनके लिए शशि कपूर को कास्ट किया। इसमें परवीन, स्मिता और अमिताभ के साथ शशि के किरदार को भी लोगों ने खूब पसंद किया।

ये भी पढ़ें- यह वीडियो कांग्रेस की घृणित मानसिकता को दर्शाता है, मंत्री बिसेन के वीडियो पर गृहमंत्री का बयान

ये भी पढ़ें- विपक्षी दल की बैठक शुरू, राहुल गांधी बोले- मप्र-छग और राजस्थान में भी बनेगी कांग्रेस की सरकार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें