धनुष की इस फिल्म ने सोशल मीडिया में काटा बवाल, पोस्टर देख अपने आपको रोक नहीं पाएंगे फैंस …
धनुष की इस फिल्म ने सोशल मीडिया में काटा बवाल, पोस्टर देख अपने आपको रोक नहीं : SUNDEEP KISHAN SIGNED FOR DHANUSH'S 'CAPTAIN MILLER'...
SUNDEEP KISHAN SIGNED FOR DHANUSH'S 'CAPTAIN MILLER'...
मुंबई । SUNDEEP KISHAN SIGNED ‘CAPTAIN MILLER’ : तमिल सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म को काफी बड़े स्केल में बनाया जा रहा है। धनुष का इस फिल्म में काफी तगड़ा रोल होने वाला है। ये फिल्म एक साथ तमिल तेलुगु समेत साउथ की चारों भाषा में बन रही है। इसे हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। धनुष नॉर्थ में काफी ज्यादा पॉपुलर है। उनका स्टारडम यहां तमिल के सभी एक्टर से ज्यादा है। एक्टर ने अब तक तीन हिंदी फिल्म में काम कर लिया है।
यह भी पढ़े : मोनोकिनी पहन इस हॉटेस्ट एक्ट्रेस ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, सोशल मीडिया पर मची सनसनी, तस्वीरें देख फैंस के छूटे पसीने
‘कैप्टन मिलर’ में अब संदीप किशन की एंट्री हो गई है। संदीप का इस फिल्म में कैसा रोल होगा। इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। संदीप की गिनती साउथ के उन चुनिंदे एक्टर्स में होती है। जो नए एक्टर होने के बावजूद हमेशा यूनिक फिल्मों में काम करते है। अब ये देखने वाली बात होगी कि संदीप का फिल्म में कैसे रोल होगा।

Facebook



