Govinda Sunita Ahuja Controversy : “तू बाप है कि क्या है बे?” सुनीता आहूजा ने सरेआम लगा दी गोविंदा की क्लास, अफेयर्स पर कहा खुकरी निकाल दूंगी

हिंदी सिनेमा के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी फिर से चर्चा में आ गई है। सुनीता ने तलाक की अफवाहों को खारिज करते हुए पॉडकास्ट में गोविंदा के अफेयर को लेकर तीखा बयान दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 07:39 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 07:47 PM IST

Govinda Sunit Ahuja Controversy/ Image Source : X

HIGHLIGHTS
  • सुनीता आहूजा ने तलाक की अफवाहों को सिरे से खारिज किया।
  • पॉडकास्ट में उन्होंने गोविंदा के अफेयर पर चेतावनी भरा बयान दिया।
  • सोशल मीडिया पर सुनीता के बयान वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क : हिंदी सिनेमा के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। पिछले कुछ समय से गलियारों में उनके तलाक और गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स की खबरें सुर्खियां बटोर रही थीं। हालांकि, अब सुनीता आहूजा ने खुद सामने आकर इन दावों को ख़ारिज कर दिया है। ( Govinda Sunita Ahuja Controversy  )एक पॉडकास्ट में उन्होंने जहाँ तलाक की अफवाहों को सिरे से नकारा, वहीं गोविंदा के अफेयर्स को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। सुनीता आहूजा ने अफेयर्स को लेकर हिंट देते हुए कहा कि, ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं। पॉडकास्ट का यह क्लिप सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।

“तुम थोड़ी बेवकूफ हो तुम 63 के हो गए हो “

दरअसल आज ही सुनीता आहूजा का एक पॉडकास्ट यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ। इस पॉडकास्ट में सुनीता आहूजा का एक अलग ही रूप देखने को मिला। (Sunita Ahuja Interview on Govinda Affairs) गोविंदा के कथित अफेयर्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने सीधे तौर पर गोविंदा को चेतावनी दी। उन्होंने अपने नेपाली मूल का जिक्र करते हुए कहा, “मैं नेपाल की हूं, खुकरी निकाल दूंगी तो सबकी हालत खराब हो जाएगी… सतर्क हो जा बेटा।” Govinda Age Controversy एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बात करते हुए सुनीता आहूजा कहती हैं, ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं, लेकिन तुम थोड़ी बेवकूफ हो तुम 63 के हो गए हो।

Sunita Ahuja on Govinda Son Yash  तू बाप है ये क्या है ?

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि तुम्हें टीना की शादी करवानी चाहिए, आगे बेटे यश का करियर है। ( Sunita Ahuja Podcast Viral Video ) बेटे के करियर में गोविंदा की भागीदारी पर भी उन्होंने सवाल उठाए, गोविंदा का बेटा होकर भी उसने नहीं कहा पापा आप मेरी हेल्प कर दो और गोविंदा ने भी उसकी कोई हेल्प नहीं किया, मैंने उसके मुंह पर बोला तू बाप है ये क्या है?

“गोविंदा सिर्फ मेरे हैं

हालांकि, अपने कड़े बयानों के बावजूद सुनीता ने तलाक की सभी संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया है। 2025 की गणेश चतुर्थी के दौरान उन्होंने मीडिया के सामने स्पष्ट किया कि उनके और गोविंदा के बीच कोई दरार नहीं है। उन्होंने इन खबरों को महज अफवाह बताते हुए कहा कि “गोविंदा सिर्फ मेरे हैं और हमें कोई अलग नहीं कर सकता।” आपको बता दें कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की शादी 1987 में हुई थी।

ये भी पढ़ें:

सुनीता आहूजा ने तलाक की अफवाहों पर क्या कहा?

सुनीता आहूजा ने तलाक की सभी अफवाहों को सिरे से नकार दिया और कहा कि गोविंदा सिर्फ उनके हैं।

सुनीता ने गोविंदा के बारे में क्या बयान दिया?

उन्होंने कहा कि गोविंदा के पास कई लड़कियां आती हैं और उन्होंने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि "तुम थोड़ी बेवकूफ हो, तुम 63 के हो गए हो।"

सुनीता ने अपने बेटे यश के करियर को लेकर क्या कहा?

उन्होंने कहा कि गोविंदा को अपने बेटे यश के करियर में मदद करनी चाहिए और टीना की शादी भी करवानी चाहिए।