बॉक्स ऑफिस में गदर मचाएगी ये फिल्म, सालों बाद बड़े पर्दे पर दिखेगी सलमान और सनी देओल की जोड़ी…
बॉक्स ऑफिस में गदर मचाएगी ये फिल्म, सालों बाद बड़े पर्दे पर दिखेगी सलमान : sunny deol dulquer salmaan 'chup' release date locked
मुंबई । सुपरस्टार सनी देओल बड़े पर्दे पर जल्द ही वापसी करने वाले है। उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘चुप’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया । ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होने वाली है। जिसके कई सारे सीन्स गुरु दत्त की क्लासिक फिल्मों से लिया गया है। ये फिल्म एक तरह से हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार और अभिनेता गुरु दत्त को समर्पित होगी।
Read more : शाहरुख खान को मारना चाहते है जॉन अब्राहम, कई साल से कर रहे प्लानिंग, जाने क्या है मामला…
‘चुप’ सनी देओल केस साथ दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी जैसे स्टार्स दिखाई देंगे। इस फिल्म में पहली बार सनी देओल इंटेस और सीरियर रोल में दिखाई दे रहे है। जो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं। ‘चुप’ बड़े पर्दे पर 23 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर अगस्त महीने के अंत में रिलीज किया जाएगा।
SUNNY DEOL – DULQUER SALMAAN: ‘CHUP’ RELEASE DATE LOCKED… #RBalki locks the release date of psychological thriller #Chup: 23 Sept 2022… Stars #SunnyDeol, #DulquerSalmaan, #PoojaBhatt and #ShreyaDhanwanthary. pic.twitter.com/x6z3gveNsc
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 25, 2022

Facebook



